Advertisement

राजस्थान में VDO के 850 पदों पर होगी भर्ती, जून से शुरू होगी आवेदन की प्रक्रिया, 12 जुलाई को होगी भर्ती परीक्षा

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड जल्द ही ग्रामीण विकास अधिकारी (VDO) के 850 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है। बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि मई माह के अंतिम सप्ताह में भर्ती विज्ञप्ति जारी की जाएगी, जिसके बाद जून के प्रथम सप्ताह से आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी।

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने बताया कि पंचायती राज विभाग द्वारा भेजी गई रिक्वेस्ट में कुछ कमियां थीं, जिनके कारण भर्ती विज्ञप्ति जारी करने में देरी हुई। बोर्ड ने विभाग से इन आपत्तियों पर स्पष्टीकरण मांगा था। अब भर्ती कैलेंडर के अनुसार 12 जुलाई को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

ग्रेजुएट लेवल CET पास अभ्यर्थी ही कर सकेंगे आवेदन
राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती 2025 के लिए ग्रेजुएशन लेवल की सामान पात्रता परीक्षा (CET) पास होना अनिवार्य है। केवल वही अभ्यर्थी इस भर्ती में आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने ग्रेजुएट लेवल की CET परीक्षा उत्तीर्ण की है। गौरतलब है कि पहले इस पद को ग्राम सेवक के नाम से जाना जाता था, जिसे सरकार ने बदलकर ग्राम विकास अधिकारी कर दिया है।

VDO भर्ती 2025, योग्यता और चयन प्रक्रिया

राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी भर्ती 2025 के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएशन है। इसके साथ कैंडिडेट्स को कंप्यूटर विषय का बुनियादी ज्ञान होना जरूरी है। आवेदक के पास RKCL (RS-CIT), 12th क्लास में कंप्यूटर विषय से हो या किसी अन्य मान्यता प्राप्त संस्था से कंप्यूटर का डिप्लोमा होना जरूरी है।

ग्राम विकास अधिकारी के पद पर अभ्यर्थियों का सिलेक्शन रिटेन टेस्ट (परीक्षा) के जरिए किया जाएगा। परीक्षा दो चरणों में होगी। पहले प्रारंभिक परीक्षा और फिर मुख्य परीक्षा। प्रारंभिक परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही मुख्य परीक्षा के लिए योग्य होंगे। राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी 2025 के लिए आयु सीमा 18 वर्ष से 40 वर्ष होगी।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!