Advertisement

हल्का लेखपाल की मिली भगत से बंजर भूमि और घूर गड्ढे पर हो रहा अतिक्रमण

सफदर इसरार खान/परवेज़ आलम खां
रिपोर्टर, सत्यार्थ न्यूज सुलतानपुर, उत्तर प्रदेश

हल्का लेखपाल की मिली भगत से बंजर भूमि और घूर गड्ढे पर हो रहा अतिक्रमण

सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
(दूबेपुर)लेखपाल अशीष कुमार फिर रच रहे भ्रष्टाचार का खेल, सेटिंग गेटिंग के दम पर करवा रहे बंजर और घूर गड्ढा
पर निर्माण । भ्रष्टाचार के आरोप इन के ऊपर हर गांव में लगा हुआ है लेखपाल अशीष कुमार बोलते है कि ऊपर से नीचे तक पैसा देता हूं कोई मेरा कुछ भी नही कर सकता है । सरकारी भूमि, बंजर तालाब नाले घूर गड्ढे करवा रहे कब्जा।
शासन के निर्देश को कर रहे तार –तार, लेखपाल अशीष कुमार करवा रहे लोहार पश्चिम गांव मे सरकारी भूमि पर कब्जा ।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भूमाफियाओं के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत भले ही अभियान शुरू किया है, इसके तहत प्रदेशभर में सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराने की लगातार कार्रवाई की जा रही, अब तक 68 हजार हेक्टेयर भूमि कब्जामुक्त की जा चुकी है, कब्जा मुक्त जमीनों पर दोबारा कब्जा न हो, इसके लिए यूपी के श्रावस्ती में एक नई पहल की गई है, जिसमें सरकारी जमीन पर शिलापट (पट्टिका) लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. यह पहल प्रदेश के लिए रोल मॉडल बनेगी ।
लेकिन सुलतानपुर जनपद के दूबेपुर ब्लाक के गांव लौहार पश्चिम में लेखपाल अशीष कुमार लगातार विवादित भूमि कब्जा करवा रहे है। प्रति दिन भ्रष्टाचार कर रहे है


ताजा मामला है सदर तहसील के लौहार पश्चिम बहलोलपुर आरडी पूरे अजमत गांव का है जहां माननीय लेखपाल साहब के आशीर्वाद से खुलेआम महिला सुशील देवी बंजर तालाब व नजूल की जमीन पर बहुमंजिला इमारत बना रही है। पूछने पर गुर्रा रही थी। और कह रही थी, लेखपाल अशीष कुमार से उसके अच्छे संबंध है, इसीलिए वह न्यू निर्माण बंजर घूर गड्ढे तालाब व नजूल भूमि पर कब्ज कर रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!