सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। जन सुनवाई में पुलिस अधीक्षक ने सुनीं आम लोगों की समस्यायें
शासन के निर्देशों के तहत् प्रत्येक मंगलवार को होने वाले जन सुनवाई में दतिया पुलिस अधीक्षक श्री वीरेन्द्र कुमार मिश्र ने अपने कार्यालय के कक्ष में समय-सीमा में बैठकर दूर ग्रामीण अंचलों एवं नगरीय क्षेत्र से से आये आवेदकों की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुना। जन सुनवाई में अधिकांश आवेदन आपसी लड़ाई, झगड़ा, मारपीट, चोरी, लूट जमीन पर कब्जा आदि से संबंधित आए।
जन सुनवाई में एसपी श्री मिश्र ने आवेदकों की समस्याओं एवं आवेदनों की निष्पक्षा तथा समय सीमा में अपने अधीनस्थ अन्य पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही आवेदकों को आश्वासान भी दिया कि वह आपके आवेदनों पर शीघ्र निराकरण करायेंगे।