Advertisement

फ्लिपकार्ट के सामान से लदे कंटेनर की बॉडी काटकर करोड़ों रुपए का सामान चोरी करने वाली गैंग का किया भंडाफोड़, गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार

फ्लिपकार्ट के सामान से लदे कंटेनर की बॉडी काटकर करोड़ों रुपए का सामान चोरी करने वाली गैंग का किया भंडाफोड़, गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार

आरोपियों के पास से कंटेनर की बॉडी काटने के ड्रिल मशीन, कटर मशीन आदि औजार बरामद।

पलवल-03 मई
कृष्ण कुमार छाबड़ा

सीआईए होडल टीम ने फ्लिपकार्ट के सामान से लदे कंटेनर की बॉडी काटकर करोड़ों रुपए का सामान चोरी करने वाली गैंग का भंडाफोड़ करते हुए गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के पास से कंटेनर की बॉडी काटने के औजार भी बरामद किए है।

सीआईए होडल प्रभारी निरीक्षक जगमिंदर से मिली जानकारी के अनुसार स्टॉफ में तैनात हेड कांस्टेबल रिंकू के नेतृत्व में टीम अपराध की रोकथाम हेतु गस्त पर थी तभी उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि एक बंद बॉडी कंटेनर NL 01AH 8395 में बैंगलोर से गुड़गांव के लिए फ़िलिफ्टकार्ड का करोड़ों का सामान लेकर जा रहा है। जो कि कंटेनर के दो चालक अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर कंटेनर की बॉडी काटकर करोड़ों रुपए के सामान को चोरी करने का प्रयास कर रहे है। सूचना मिलते ही पुलिस ने डबचिक मोड़ के निकट नाकाबंदी कर उक्त कंटेनर को नाके पर रोक लिया। पुलिस टीम ने देखा कि कंटेनर में पांच व्यक्ति बैठे हुए थे। पुलिस ने जब कंटेनर की तलाशी ली तो पुलिस ने कंटेनर में से ट्रक बॉडी काटने की कटर मशीन व अन्य औजार बरामद किए। पुलिस द्वारा पूछने पर कंटेनर चालक ने अपना नाम गांव टाई सदर थाना नूंह निवासी इमरान, कन्डेक्टर सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम टूंडलाका थाना पुनहाना नूंह निवासी मुदस्सर उर्फ मुस्सि, तीसरा व्यक्ति टाई निवासी साहूकार, चौथे तथा पांचवे व्यक्ति ने अपना नाम कुलावत जिला भिवाड़ी राजस्थान निवासी शाहरुख व कासिम बताया।

वारदात का तरीका- जाँच में सामने आया कि उपरोक्त आरोपीयान एक सक्रिय गैंग है जो वेयरहाउस से गाड़ी निकलने के बाद ड्राइवर से मिलभगत करके गाड़ी को अगले ठिकाने पर पहुँचने से पहले ही रास्ते मे गाड़ी को कटर मशीन से काट कर माल को चोरी कर लेते है और चोरी करने के बाद गाड़ी के कट किये हिस्से को वापिस जोड़ देते है और गाड़ी पर लगी वेयरहाउस की सील को ज्यो का त्यो रहने देते है ताकि किसी को शक न हो।

सीआईए होडल प्रभारी ने आगे बताया कि मामले की सूचना कम्पनी के अधिकारियों को दी गई है। मुताबिक बिल्टी तथा कंपनी अधिकारियों के कंटेनर में फ्लिपकार्ट का करीब 9 से 10 करोड रुपए का सामान था जिसे पुलिस की तत्परता ने चोरी होने से बचाने में कामयाबी हासिल की है। सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी गिरफ्त में लेकर गहन पूछताछ जारी है। अभी तक की पूछताछ में इस वारदात में शामिल दो आरोपियों की गिरफ्तारी अभी बकाया है जिनमें संभावित ठिकानों पर लगातार दबीश दी जा रही है। इस गैंग से जुडी वारदातों की जानकारी जुटाई जा रही है तथा इसे अन्य वारदातों के भी खुलासा होने की संभावना है। गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!