DM और SP ने किया मां बनैलिया देवी का दर्शन

महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा एवं पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना ने नौतनवा पहुंच कर, सिद्धपीठ मां बनैलिया का दर्शन किया।
इस दौरान उन्होंने अपने हाथों में पूजा की थाली, नारियल, चुनरी, कपूर, अगरबत्ती, फूल, माला लेकर पहुंचे।

मंदिर के मुख्य पुजारी के देखरेख में पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर अपने परिवार तथा जनपदवासियों के सुख – समृद्धि की प्रार्थना किए।
DM और SP ने मां बनैलिया के चौखट पर शीश झुकाया।
सत्यार्थ वेब न्यूज
शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”
महराजगंज 03.May.025

















Leave a Reply