Advertisement

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह की वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “उर्विश” को ‘सेवा उत्सव’ के रूप में 3 एवं 4 मई को मगधम रिजॉर्ट में मनाया जाएगा

डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाह की वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “उर्विश” को ‘सेवा उत्सव’ के रूप में 3 एवं 4 मई को मगधम रिजॉर्ट में मनाया जाएगा


लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर पीएमजेएफ लायन मनीष शाहजी के नेतृत्व में डिस्ट्रिक्ट 32 33 जी 2 की आठवीं वार्षिक डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस “उर्विश” को “सेवा उत्सव” के रूप में मगधम रिजॉर्ट सांची रोड में तीन एवं 4 मई को मनाया जा रहा है। डिस्ट्रिक्ट सह मल्टीमीडिया प्रभारी एवं “उर्विश” डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस 2024 -2025 के पब्लिसिटी कमेटी मेंबर लायन अरुण कुमार सोनी ने बताया की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता लायंस इंटरनेशनल अंतरराष्ट्रीय निदेशक पीएमजेएफ लायन पंकज मेहता जी होंगे। विशेष अतिथि पीएमजेएफ लायन सरवन कुमार एरिया लीडर एल सी आई एफ, पीएमजेएफ डॉक्टर लायन कुलभूषण मित्तल गेट वाइस एरिया लीडर, मल्टीपल चेयरपर्सन पीएमजेएफ लायन शरद मेहता मल्टीपल चेयरपर्सन एलसीआईएफ रहेंगे। ऑर्गेनाइजेशन चेयर पर्सन पी डी एमजेएफ लायन अनिल झा होंगे और वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रथम लायन प्रवीण वशिष्ठ जी, वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय लायन महेश मालवीय जी की गरिमामय उपस्थित रहेगी। कार्यक्रम 3 मई दिन शनिवार को प्रातः 11:00 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा। जिसका शुल्क प्रति सदस्य 2500 रुपए हैं। प्रातः 11:00 से 1:00 तक PST, RC, ZC, DC, मल्टीपल साक्षात्कार होगा। दोपहर 1:00 बजे से 2:00 तक दोपहर का भोजन होगा एवं 2:30 बजे से शाम 5:00 बजे तक उद्घाटन सत्र चलेगा। क्रैडेंशियल इश्यू दोपहर 3:00 से से 5:30 बजे तक रहेगा।शाम 5:00 बजे से 5:30 बजे तक हाई-टी एवं 6:00 से 7:30 बजे तक ध्वज प्रस्तुतिकरण कार्यक्रम रहेगा। रात्रि 8:00 से 10:30 बजे तक रात्रि भोज एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। दूसरे दिन 4 मई रविवार को प्रातः 8:30 बजे से श्रद्धांजलि कार्यक्रम, 9:00 से 11:00 बजे तक क्रैडेंशियल भी रहेगा। 9:15 से 10:15 बजे तक नाश्ता रहेगा। प्रातः 10:30 बजे से 12:00 तक प्रथम बिजनेस सत्र एवं 12:00 से दोपहर 2:00 तक भोजन एवं चुनाव प्रक्रिया चलेगी। दोपहर 2:00 बजे से 4:00 तक द्वितीय सत्र एवं शाम 4:00 से 4:30 तक हाई-टी कार्यक्रम रहेगा। शाम 4:30 से 5:30 तक चतुर्थ कैबिनेट मीटिंग आयोजित रहेगी इसके बाद कार्यक्रम का समापन होगा। इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण के कार्यक्रम रहेंगे 3 मई को पहला फोटो एल्बम दूसरा स्क्रैपबुक तीसरा पिन कलेक्शन एवं 4 मई को बेस्ट ड्रेस मेल, फीमेल एवं कपल दूसरा लकी ड्रा रहेंगे। इस शानदार कार्यक्रम में लायंस साथियों की गरिमामय उपस्थिति प्रार्थनीय है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!