रिपोर्टर सुधीर गोखले
सांगली जिले से
जिला अपराध समीक्षा बैठक; एस पी सनदी घुगे जी के हाथों पुलिस पदाधिकारियों एवं प्रवर्तक विशेष प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट अनुसंधान के लिए हुवे सन्मानित
सांगली जिला पुलिस कि आज हुई अपराध समीक्षा बैठक मे जिले की कायदा और सुव्यवस्था पर चर्चा की गयी । जिले के एस पी संदीप घुगे जी के अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में जिले से बडी संख्या मे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हुवे । जिले में बढ़ती चोरिया सरे आम चल रहे कत्ल अमली पदार्थ का बढ़ता व्यापार इस सब मामलों को लेकर विचार मंथन किया गया । मिरज विभागीय पुलिस अधिकारी प्रणिल गिल्डा, सांगली विभागीय पुलिस अधिकारी अन्नासाहेब जाधव ने इस बैठक के दौरान अच्छे सुझाव दिये । आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज कि ये बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है । लोकसभा चुनाव की आचार संहिता देशभर में कभी भी लग सकती है । आचार संहिता का पालन जिले में अच्छे से होने के लिये कड़ी उपाय योजना के बारे में विचार विनिमय हुआ ।
इस बैठक के पूर्व एस पी घुगे जी द्वारा महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और देश के भूतपूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत यशवंत राव चोहान के प्रतिमा को उनकी जयंती अवसर पर उनके प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर उनके प्रति आदरांजली अर्पित कि ।
आज हुई इस बैठक मे जिले में हुए अब तक के अपराध और अपराध की पोल खोल करने वाले पुलिस अधिकारी और कर्मचारी का एस पी संदीप घुगे जी ने सन्मान किया । इसमे पुलिस थाने के अमल दार और पुलिसकर्मी शामिल है । स्थानीय अपराध जांच विभाग के अधिकारी और पुलिस कर्मियों का भी सम्मान हुआ ।