रिपोर्टर राजुदास वैष्णव रायपुर मारवाड़ ब्यावर
बर ग्राम में डाक बंगले में सेवा भारती के तत्यवाधान में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया।
बर- प्रभु श्री राम मन्दिर निर्माण के उपलक्ष में बर ग्राम के डाक बंगले में सेवा भारती के तत्यवाधान में रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। जिसमें 126 युनिट रक्तदाताओं द्वारा रक्तदान किया गया रक्तदाताओं में उत्साह व प्रोत्साहन करने के लिए भामाशामों द्वारा उपहार में तीन लीटर पानी का कैम्पर एक कप सेट व प्रभु श्री राम लला का चित्र व प्रशस्ति-पत्र देकर रक्तदाताओं का सम्मान किया गया इस शिविर में अमृतकौर अस्पताल ब्लड बैंक ब्यावर द्वारा इस शिविर मे ब्लड एकत्रित किया गया, जिसमें आयोजक कर्ता डूंगाराम बागड़ी,संदीप मेवाड़ा, मोतीलाल बागड़ी, सोहन लाल माली, महेंद्र प्रजापत ,बद्रीलाल मेवाड़ा द्वारा शिविर में सहयोग रहा और
उपहार भामशाह राजेश मेवाड़ा , डॉ भानाराम चौहान, फतेहराज दगदी, सुरेश बागड़ी, रतन लाल बागड़ी,भुंडाराम जाट,दिनेश भाटी ,मदन लाल भाटी व रायपुर चिकित्सा ब्लॉक अधिकारी डॉ राम बंधु बिड़ला और डॉ सूरज राठौड़ ,देवनारायण इत्यादि मौजूद रहें


















Leave a Reply