रिपोर्टर का नाम – देवेन्द्र पंडियार
जिला – मंदसौर
संयुक्त मजदूर यूनियन सघ की बैठक प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा जी नेतृत्व में (16/03/2024) भोपाल में गांधी भवन में होगी
संयुक्त मजदूर यूनियन संघ प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा की अध्यक्षता में संघ की बैठक का आयोजन 16/03/2024 को भोपाल में गांधी भवन में किया जाएगा ।जिसमें संयुक्त मजदूर यूनियन संघ के सभी पदाधिकारी को वहां पर नियुक्ति पत्र भोपाल में प्रदान किए जाएंगे और महा- सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी भोपाल में गांधी भवन से ही किया जाएगा अतः सभी पदाधिकारी का कार्यक्रम में जोरदार स्वागत होना है ।संयुक्त मजदूर यूनियन संघ का उद्देश्य है कि मजदूरों को उचित न्याय मिले और उनकी समस्याओं का समाधान हो जिसके लिए संयुक्त मजदूर यूनियन संघ मध्य प्रदेश में पूरी तत्परता से कार्रवाई कर रही है। संयुक्त मजदूर यूनियन संघ प्रदेश अध्यक्ष वकील बंजारा जी के मार्ग दर्शन पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।