सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ प्रवास के दरमियान केन्द्रीय कानून मंत्री माननीय अर्जुनराम मेघवाल शहर के बिग्गा बास स्थित समाजसेवी थानमल भाटी के निज आवास पर पधारे। परिवार के बाबूलाल भाटी ने बताया कि विगत 30 जनवरी को दादाजी के जीवन पर आधारित पुस्तक “समाजसेवी चेलाराम भाटी व्यक्तित्व एवं कृतित्व” के विमोचन में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित थे,लेकिन सरकारी व्यस्तता के चलते पहुंच नहीं सके। भाटी परिवार की ओर से केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का साफ़ा,शॉल एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया गया। तथा उन्हें ” समाजसेवी चेलाराम भाटी: व्यक्तित्व एवं कृतित्व” पुस्तक भी भेंट की गई। विदित रहे लेखक एवं सोशल एक्टिविस्ट मनराज कांटीवाल ने इस पुस्तक का संपादन किया है। इस अवसर पर समाजसेवी थानमल भाटी,श्रीमती केशर देवी,जितेन्द्र सिंह भाटी,ब्रह्म प्रकाश भाटी जगदीश प्रसाद भाटी,बाबूलाल भाटी,श्रीमती मैना देवी,श्रीमती मुन्नी देवी,श्रीमती चंद्रावली देवी,श्रीमती माया देवी नरेंद्र भाटी,भूपेंद्र भाटी,राजेन्द्र भाटी,वैदिक भाटी,निर्मला भाटी गरिमा भाटी,कविता भाटी एवं भव्या भाटी सहित पूरा परिवार उपस्थित रहा। भाटी परिवार से अर्जुन राम मेघवाल जी का पुराना एवं घरेलू आत्मिक संबंध रहा है। निज आवास पर पधारने पर थानमल भाटी सहित पूरे भाटी परिवार ने आभार जताया। और बेहद प्रसन्नता व्यक्त की।