ब्रेकिंग न्यूज़

बौध में जिला स्तरीय विश्व पशुचिकित्सा दिवस मनाया गया।भारत ने झेलम में छोड़ा पानी और पाकिस्तान में आ गई बाढ़, दहशत में आए लोग, लगी इमरजेंसीश्री महर्षि गौतम छात्रावास का भव्य उद्घाटन अखिल भारतीय गुर्जर गौड़ ब्राह्मण युवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल जोशी रहे मुख्य अतिथि, समाज में नई शिक्षा क्रांति लाएगा ~ अनिल जोशीश्रीडूंगरगढ़ मुस्लिम समाज ने पाकिस्तान का पुतला फूंका किया विरोध प्रदर्शन आतंकवाद खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग, प्रधानमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन, देखे सभी फोटो सहित खबरदीपशिखा धाकड़ बनी प्रदेश अध्यक्षशिवम इंटर कॉलेज महुली की वंशिका जायसवाल रही अव्वलबैंक अकाउंट की KYC अपडेट करने के नाम पर साइबर फ्रॉड के संबंध में एडवाइजरीसोनभद्र -मिर्जापुर में एंबुलेंस पर पलटा गिट्टी लदा ट्रक, गर्भवती महिला समेत चार की मौत, राहत और बचाव कार्य जारीसोनभद्र -दुष्कर्म के आरोप में फरार अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तारसेसोमूं स्कूल में NCF 2023 पर आधारित क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्नदबंगों ने पशुओं से चराया खड़ी फसल, दिया फर्जी केश में फँसाने की धमकीसेसोमूं स्कूल में NCF 2023 पर आधारित क्षमता संवर्धन कार्यशाला संपन्नसोनभद्र-पहलगाम में आतंकी हमले को लेकर लोगों में आक्रोश ग्रामवासियों ने फूँका पुतलासोलर स्ट्रीट लाइट की अनियमितता की जांच शुरूशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथ

16 अप्रैल 2025 बुधवार,आज विकट संकष्टी चतुर्थी व्रत देखें आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-16.04.2025🕉️

✴️ दैनिक ग्रह गोचर राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ बुधवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
___आज विशेष__

हर शाम इस शिव मंत्र का जाप परिवार वालों
को सभी संकटों से बचाए व सुरक्षा प्रदान करे
_________________________________

___दैनिक पंचांग विवरण__
__________________________________
आज दिनांक………………..16.04.2025
कलियुग संवत्……………………5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर……………………..श्री सिद्धार्थी
अयन…………………………..उत्तर
गोल……………………….. उत्तर
ऋतु……………………… …बसंत
मास…………………………. वैशाख
पक्ष…………………………. कृष्ण
तिथि…… तृतीया. अपरा. 1.18 तक / चतुर्थी
वार………………………. बुधवार
नक्षत्र……अनुराधा. रात्रि. 5.55* तक / ज्येष्ठा
चंद्रराशि…………….वृश्चिक. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग..व्यतिपात्. रात्रि. 12.17* तक / वरीयान
करण………….विष्टि(भद्रा) अपरा. 1.18 तक
करण………..बव. रात्रि. 2.22* तक / बालव
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय……………… प्रातः 6.09.15 पर
सूर्यास्त…………….. सायं. 6.53.30 पर
दिनमान-घं.मि.से…………….12.44.15
रात्रिमान-घं.मि.से………………..11.14.48
चंद्रास्त………………..7.49.41 AM पर
चंद्रोदय………………..10.02.06 PM पर
राहुका…अपरा. 12.31 से 2.07 तक(अशुभ)
यमघंट…….प्रातः 7.45 से 9.20 तक(अशुभ)
गुलिक……..पूर्वा. 10.56 से से 12.31 तक
अभिजित….मध्या.12.06 से 12.57(अशुभ)
पंचक…………………….. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………… आज है।
दिशा शूल………………….. उत्तर दिशा
दोष परिहार…… तिल का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है। यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं। और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं। इसी तरह भद्रा फल विचार करें।
________________________________

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ……………. मेष 1°25′ अश्विनी 1 चु
सूर्य ……………..मेष 2°4′ अश्विनी 1 चु
चन्द्र ……….वृश्चिक 4°49′ अनुराधा 1 ना
बुध ………..मीन 5°39′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
शुक्र ………..मीन 0°37′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल …………..कर्क 4°56′ पुष्य 1 हु
बृहस्पति ….. वृषभ 24°17′ मृगशीर्षा 1 वे
शनि ………….मीन 2°7′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ……….मीन 1°48′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * …कन्या 1°48′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मेष ………………… 06:09 – 07:43
वृषभ………………. 07:43 – 09:40
मिथुन ……………….09:40 – 11:54
कर्क …………………11:54 – 14:12
सिंह ………………… 14:12 – 16:26
कन्या ………………..16:26 – 18:39
तुला ………………… 18:39 – 20:55
वृश्चिक ……………….20:55 – 23:12
धनु ………………….23:12 – 25:17*
मकर ………………25:17* – 27:02*
कुम्भ …………….. 27:02* – 28:33*
मीन ……………… 28:33* – 30:01*
मेष ………………. 30:01* – 30:08*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
लाभ………………प्रातः 6.09 से 7.45 तक
अमृत……………..प्रातः 7.45 से 9.20 तक
शुभ……………पूर्वा. 10.56 से 12.31 तक
चंचल……………अपरा. 3.42 से 5.18 तक
लाभ…………….सायं. 5.18 से 6.54 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
शुभ……….. रात्रि. 8.18 से 9.42 तक
अमृत……….रात्रि. 9.42 से 11.07 तक
चंचल….. रात्रि. 11.07 से 12.31 AM तक
लाभ…. रात्रि. 3.20 AM से 4.44 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—-12—-13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती,अश्विनी,अश्लेषा,मघा,ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

09.52 AM तक—अनुराधा—-1——ना
04.34 PM तक—अनुराधा—-2——नी
11.14 PM तक—अनुराधा—-3——-नू
05.55 AM तक—अनुराधा—-4—–ने उपरांत रात्रि तक——ज्येष्ठा—-1——नो

_______राशि वृश्चिक – पाया ताम्र_______
________________________________
____आज का दिन___
_______________________________
व्रत विशेष….वैशाखी चतुर्थी(चंद्रो.रात्रि 9.06)
अन्य व्रत………. वैशाख स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष…………………..नहीं है।
दिन विशेष……………… विश्व आवाज दिवस
दिन विशेष……………… हाथी बचाओ दिवस
पंचक…………………….आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………अपरा.1.18 तक
खगोल विशेष……………… आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…….. उदयात् रात्रि. 5.55* तक
अमृ.सि.योग……… उदयात् रात्रि. 5.55* तक
सिद्ध रवियोग……………… आज नहीं है।
_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक…………….. 17.04.2025
तिथि……………वैशाख कृष्णा चतुर्थी गुरुवार
व्रत विशेष…………………….नहीं है।
अन्य व्रत…………..वैशाख स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष……………………..नहीं है।
दिन विशेष……….. विश्व हीमोफीलिया दिवस
पंचक……………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………आज नहीं है।
खगोल विशेष………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………. आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………. आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
हर शाम इस शिव मंत्र का जाप परिवार वालों को सभी संकटों से बचाए व सुरक्षा प्रदान करे

शिव,रात के नियंत्रक देवता माने जाते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रात्रि यानी अंधकार का वक्त बुरी शक्तियों या भावनाओं के हावी होने का समय भी होता है, जो प्रतीक रूप में भूत, पिशाच, डाकिनी या शाकिनी के रूप में भी प्रसिद्ध है। इन बुरी ताकतों पर शिव का नियंत्रण माना गया है,जिससे वह भूतभावन महाकाल भी कहें जाते हैं। वास्तव में,प्रतीकात्मक तौर पर संकेत है कि बुराइयों,दोष या विकारों के कारण जीवन में दु:ख और संताप रूपी अंधकार से मुक्ति पानी है तो शिव भक्ति के रूप में अच्छाइयों के रक्षा कवच को पहनकर जीवन को सुखी और सफल बना सकते हैं| इसके लिए शास्त्रों के अनुसार शाम के वक्त विशेष तौर पर आज प्रदोष तिथि या प्रतिदिन शिव का ध्यान घर-परिवार की मुसीबतों से रक्षा करने वाला माना गया है।

शाम को शिव की पंचोपचार पूजा गंध,अक्षत आंक के फूल,बिल्वपत्र व धतूरा चढ़ाकर कर करें।

शिव पूजा के बाद यथाशक्ति मौसमी फल जैसे केले या गाय के दूध से बनी मिठाई का भोग चढ़ा कर धूप व घी का दीप लगाएं।

शंकराय नमस्तुभ्यं नमस्ते करवीरक।
त्र्यम्बकाय नमस्तुभ्यं महेश्वरमत: परम्।।
नमस्तेस्तु महादेव स्थावणे च तत: परम्।
नम: पशुपते नाथ नमस्ते शम्भवे नम:।।
नमस्ते परमानन्द नम: सोमर्धधारिणे।
नमो भीमाय चोग्राय त्वामहं शरणं गत:।।

शिव पूजा, मंत्र स्मरण के बाद आरती करें।

आरती के बाद अशुभ या अनिष्ट से रक्षा की प्रार्थना करें और प्रसाद ग्रहण करें।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज आप प्यार, उम्मीद, सहानुभूति, आशावादिता और निष्ठा जैसी सकारात्मक भावनाओं को अपनाने के लिए ख़ुद को प्रोत्साहित करें। एक बार ये गुण आपके अंदर रच-बस जाएँ, तो हर हालात में वे ख़ुद ही सकारात्मक तरीक़े से उभर आएंगे। आज आपको अपने भाई या बहन की मदद से धन लाभ होने की संभावना है। आपकी स्वच्छन्द जीवनशैली घर में तनाव पैदा कर सकती है, इसलिए देर रात तक बाहर रहने और ज़्यादा ख़र्च करने से बचें। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। आज ऑफिस में आपको अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास ही आज आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसकी वजह से आप दिनभर परेशान रह सकते हैं। आज के समय में अपने लिए वक्त निकाल पाना बहुत मुश्किल है। लेकिन आज ऐसा दिन है जब आपके पास अपने लिए भरपूर समय होगा। समय की कमी की वजह से आप दोनो के बीच निराशा या कुंठा के भाव पनप सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आपको कई दिक़्क़तों और मतभेदों का सामना करना पड़ सकता है, जिस वजह से आप झुंझलाहट और बेचैनी महसूस करेंगे। आर्थिक जीवन की स्थिति आज अच्छी नहीं कही जा सकती आज आपको बचत करने में मुूश्किलें आ सकती हैं। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। अहम लोगों से बातचीत करते वक़्त अपने आँख-कान खुले रखिए, हो सकता है आपके हाथ कोई क़ीमती बात या विचार लग जाए। आप अपनी छुपी ख़ासियत का उपयोग कर दिन को बेहतरीन बनाएंगे। अगर हाल में आप व आपका जीवनसाथी बहुत ख़ुश महसूस नहीं कर रहे थे, तो आज हालात बदल सकते हैं।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज आपके पास ख़ुद के लिए पर्याप्त समय होगा, तो मौक़े का लाभ उठाएँ और अच्छी सेहत के लिए पैदल सैर पर जाएँ। आज किसी करीबी से आपका झगड़ा हो सकता है और बात कोर्ट कचहरी तक जा सकती है। जिसकी वजह से आपका अच्छा खास धन खर्च हो सकता है। पारिवारिक ज़िम्मेदारियों का बोझ बढ़ेगा, जो आपको तनाव दे सकता है। आपकी ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा- क्योंकि आपका प्रिय अपने लिए बहुत सारी ख़ुशी की वजह साबित होगा। आप लम्बे समय से दफ़्तर में किसी से बात करना चाह रहे थे। आज ऐसा होना संभव है। अपने किसी मित्र के साथ आज समय बिता सकते हैं लेकिन इस दौरान आपको शराब का सेवन करने से बचना चाहिए नहीं तो समय की बर्बादी हो सकती है। यह दिन आपके सामान्य वैवाहिक जीवन से कुछ हटकर होने वाला है। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से कुछ ख़ास देखने को मिल सकता है।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा। घरेलू ज़िंदगी सुकूनभरी और ख़ुशनुमा रहेगी। अपने प्रिय की ईमानदारी पर शक न करें। अपने बॉस/वरिष्ठों को घर पर बुलाने के लिए अच्छा दिन नहीं है। इस राशि वालों को आज के दिन अपने लिए समय निकालने की सख्त जरुरत है अगर आप ऐसा नहीं करते तो आपको मानसिक परेशानियां हो सकती हैं।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज आपके बच्चे आपकी शाम को ख़ुशी की चमक लाएंगे। थकाऊ और उबाऊ दिन को अलविदा कहने के लिए एक बढ़िया डिनर की योजना बनाएँ। उनका साथ आपके शरीर में फिर से ऊर्जा भर देगा। नया आर्थिक क़रार अंतिम रूप लेगा और धन आपकी तरफ़ आएगा। यह परिवार में दबदबा बनाए रखने की अपनी आदतों को छोड़ने का वक़्त है। ज़िंदगी के उतार-चढ़ाव में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ दें। आपका बदला हुआ बर्ताव उनके लिए ख़ुशी का कारण साबित होगा। आपको आज ही अपने प्रिय को दिल की बात बताने की ज़रूरत है,क्योंकि कल बहुत देर हो जाएगी। बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे। आज आप फुर्सत के क्षणों में कोई नया काम करने का सोचेंगे लेकिन इस काम में आप इतना उलझ सकते हैं कि आपके जरुरी काम भी छूट जाएंगे जीवनसाथी से अच्छी बातचीत हो सकती है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आप अपने मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें, जो आध्यात्मिक जीवन के लिए आवश्यक है। मस्तिष्क जीवन का द्वार है, क्योंकि अच्छा-बुरा सब-कुछ इसी के माध्यम से आता है। यही ज़िंदगी की समस्याएँ दूर करने में सहायक सिद्ध होता है और सही सोच से इंसान को आलोकित करता है। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। शाम के समय अपने जीवनसाथी के साथ बाहर खाना या फ़िल्म देखना आपको सुकून देगा और ख़ुशमिज़ाज बनाए रखेगा। दूसरों की दख़लअन्दाज़ी गतिरोध पैदा कर सकती है। अगर आप सीधा जवाब नहीं देंगे तो आपके सहयोगी आपसे नाराज़ हो सकते हैं। अपने ज़बरदस्त आत्मविश्वास का फ़ायदा उठाएँ, बाहर निकलें और कुछ नए सम्पर्क व दोस्त बनाएँ। जीवनसाथी का स्वास्थ्य कुछ गड़बड़ हो सकता है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

काम का बोझ आज कुछ तनाव और खीज की वजह बन सकता है। अपने ख़र्चों पर क़ाबू रखें और आज हाथ खोलकर व्यय करने से बचें। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। आपकी थकी और उदास ज़िन्दगी आपके जीवन-साथी को तनाव दे सकती है। तब तक कोई वादा न करें, जब तक कि आप पूरी तरह उसे पूरा करने में सक्षम न हों। इस राशि के उम्रदराज जातक आज के दिन अपने पुराने मित्रों से खाली समय में मिलने जा सकते हैं। किसी पड़ोसी, दोस्त या रिश्तेदार की वजह से वैवाहिक जीवन में अनबन संभव है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज आप ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। एक नज़दीकी रिश्तेदार ख़ुद के लिए आपका ज़्यादा ध्यान चाहेगा, हालाँकि वह काफ़ी मददगार और ख़याल रखने वाला होगा। अगर आप अपनोंं के साथ कहीं बाहर घूमने जा रहे हैं तो कपड़े सोच-समझकर पहनें। अगर आप ऐसा नहीं करते तो वो आपसे नाराज हो सकते है। बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें। आज घर में किसी पार्टी की वजह से आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। अगर आप और आपका जीवनसाथी खाने-पीने पर ज़्यादा ध्यान देंगे, तो सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आप लोगों से साथ बात करने और समारोहों में शिरकत करने का डर आपके घबराहट की वजह बन सकता है। इस परेशानी से बचने के लिए अपने आत्मविश्वास में वृद्धि करें। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आपकी दिलचस्प रचनात्मकता आज घर के वातावरण को सुखद बनाएगी। एकतरफ़ा लगाव आपके लिए सिर्फ दिल तोड़ने का काम करेगा। अपने साथी को यूँ ही हमेशा के लिए मिला न मानें। अगर कहीं बाहर जाने की योजना है तो वह आख़िरी वक़्त पर टल सकती है। आज अपने जीवनसाथी का वह रुख़ देखने को मिलेगा, जो उतना अच्छा नहीं है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज आपका प्रबल आत्मविश्वास और आज के दिन का आसान कामकाज मिलकर आपको आराम के लिए काफ़ी वक़्त देंगे। बीते दिनों में जितना धन आपने आज को बेहतर बनाने के लिए खर्च किया था उसका फायदा आज आपको फायदा मिल सकता है। परिवार के लोगों से अपनी परेशानियां साझा करके आप हल्का महसूस करते हैं, लेकिन कई बार आप अपने अहम को आगे रखकर घर वालों को जरुरी बातें नहीं बताते। आपको ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसा करके परेशानी और भी बढ़ेगी कम नहीं होगी। ज़िंदगी में एक नया मोड़ आ सकता है, जो प्यार को नयी दिशा देगा। आज कार्यक्षेत्र में अचानक आपके काम की छानबीन हो सकती है। ऐसे में अगर आपने कोई गलती की होगी तो आपको इसका भुगतान करना पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारी आज अपने कारोबार को नई दिशा देने के बारे में विचार कर सकते हैं। आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा। अगर आप वैवाहिक तौर पर लंबे समय से कुछ नाख़ुश हैं, तो आज के दिन आप हालात बेहतर होते हुए महसूस कर सकते हैं।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज अपने कार्यक्षेत्र में वरिष्ठों का दबाव और घर में अनबन के चलते आपको तनाव का सामना करना पड़ सकता है- जो काम में आपकी एकाग्रता को भंग करेगा। परिवार के किसी सदस्य के बीमार पड़ने की वजह से आपको आर्थिक परेशानी आ सकती है, हालांकि इस वक्त आपको धन से ज्यादा उनकी सेहत की चिंता करनी चाहिए। आज हर कोई आपसे दोस्ती करना चाहता है और आप उनकी ये इच्छा पूरी करने में ख़ुशी महसूस करेंगे। अपनी व्यक्तिगत भावनाएँ और गोपनीय बातें अपने प्रिय से बाँटने का सही समय नहीं है। कामकाज के मामलों को सुलझाने के लिए अपनी होशियारी और प्रभाव का उपयोग करें। इस राशि के जातक आज लोगों से मिलने से ज्यादा अकेले में वक्त बिताना पसंद करेंगे। आज आपका खाली समय घर की सफाई में बीत सकता है। अपने जीवनसाथी के किसी काम की वजह से आप कुछ शर्मिन्दगी महसूस कर सकते हैं। लेकिन बाद में आपको महसूस होगा कि जो हुआ, अच्छे के लिए ही हुआ।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज एक ख़ुशनुमा दिन के लिए मानसिक तनाव और झंझटों से बचें। कार्यक्षेत्र में या करोबार में आपकी कोई लापरवाही आज आपको आर्थिक नुक्सान करा सकती है। पारिवारिक परेशानियों को हल करने में आपका बच्चों जैसा मासूम बर्ताव अहम किरदार अदा करेगा। तरोताज़गी और मनोरंजन के लिए बढ़िया दिन, लेकिन अगर आप काम कर रहे हैं तो व्यावसायिक लेन-देन में सावधानी की ज़रूरत है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं। आज आप महसूस करेंगे कि जीवनसाथी के साथ की अहमियत कितनी हे।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें। ________________________________

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+41
°
C
High:+42
Low:+28
Sun
Mon
Tue
Wed
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    17:03