डॉ साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई
कांकेर/ भानुप्रतापपुर
संवाददाता देवव्रत टांडिया
भानुप्रतापपुर।डॉ साहब भीमराव अंबेडकर की 134 वी जयंती मनाई गई। समाज प्रमुख के द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर के प्रतिमा पर कैंडल दीप एवं माल्यापर्ण करते हुए सभा का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्यातिथि किरण उसेंडी अध्यक्ष जिला पंचायत कांकेर, अध्यक्षता निखिल सिह राठौर अध्यक्ष नगर पंचायत भानुप्रतापुर एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सुनाराम तेता अध्यक्ष जनपद पंचायत भानुप्रतापुर, एसएस कोमरे बीईओ भानुप्रतापपुर, राधेलाल नुरूटी बीआरसी भानुप्रतापपुर, कृष्णा टेकाम ब्लाक अध्यक्ष आदिवासी समाज के उपस्थित में किया गया।
इस अबसर पर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती किरण नरेटी भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती की शुभकामनाएं देते हुए नमन किया। आईये मिलकर एक बेहतर समाज के निर्माण में सदैव अग्रसर रहें।
नगर पंचायत अध्यक्ष निखिल सिंह राठौर ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर सच्चे अर्थों में ‘भारत रत्न’ एवं लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला थे।
समतामूलक एवं न्यायप्रिय समाज की स्थापना के लिए उनका संघर्ष हम सभी को अनंत काल तक प्रेरणा प्रदान करता रहेगा।
बता दे कि आज के दिन हम उनके उस काम को सम्मान देते हैं जिससे देश में समानता और इंसाफ की नींव रखी गई। ऐसे में अंबेडकर जयंती के दिन बाबा साहेब के महान और प्रेरणादायी विचारों को याद किया गया।
डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के निर्माता, महान समाज सुधारक और दलितों के अधिकारों के रक्षक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद, भेदभाव और सामाजिक अन्याय के खिलाफ संघर्ष करते हुए बिताया और सभी नागरिकों को समान अधिकार दिलाने के लिए संविधान में महत्वपूर्ण योगदान दिया। डॉ. अंबेडकर ने शिक्षा, समानता और मानवाधिकारों को समाज में स्थापित करने की दिशा में कई सारे महत्वपूर्ण निर्णय लिए। अंबेडकर जयंती हमें उनके आदर्शों और विचारों को अपनाकर एक समान और न्यायपूर्ण समाज की ओर बढ़ने की प्रेरणा देती है। अंबेडकर जयंती के दिन हमें खुद तो कुछ अलग करने का प्रण लेना ही चाहिए साथ ही अपनों को शुभकामनाएं भेजकर उन्हें इसके बारे में जागरूक करना चाहिए।