सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गांव कोटासर श्री करणी गौशाला में रविवार को संध्याकालीन बेला में गौशाला के भामाशाह परिवार के संदीप कुमार मूंधड़ा दुलचासर हरिराम मूंधड़ा दुलचासर, महावीर प्रसाद मूंधड़ा दुलचासर के द्वारा सर्वप्रथम गौशाला की संपूर्ण गौ माताओं को गुड़ का भोग लगाया गया। ततपश्चात श्री करणी माता को चूरमा का पावन भोग लगाकर पूजा अर्चना की गई। दुलचासर के भागीरथ ओझा,कोटासर के मदनलाल जोशी ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। सामूहिक रूप से भजन कीर्तन के साथ मंत्रमुग्ध हुए गौ भक्त भामाशाह परिवार के संदीप कुमार मूंधड़ा ने कहा कि हमारे जीवन में गौ सेवा व भगवान की भक्ति होना जरूरी है। गौ सेवा सत्संग के बाद सब ने एक साथ बैठकर महाप्रसाद का भोग लिया। रविवार का दिव्य आयोजन मूंधड़ा परिवार दुलचासर के सौजन्य से आयोजित हुआ। गौशाला कमेटी आयोजक परिवार का सम्मान करते हुए गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया।