सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती को लेकर तैयारियां जोरों पर है। डॉ आंबेडकर जयंती समारोह समिति के सदस्य ने बताया कि बाबा साहेब की 134वीं जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी। समिति सदस्य ने बताया कि डॉ आंबेडकर जयंती समारोह समिति द्वारा कल श्रीडूंगरगढ़ में बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पर विशाल रैली निकाली जाएगी।
आयोजित कार्यक्रम मे बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे। सोमवार सुबह 9 बजे हाइवे रोड पर स्थित अंबेडकर छात्रावास से रैली रवाना होगी जो मुख्य मार्गों से होकर सरदारशहर रोड स्थित अंबेडकर स्मारक पहुंचकर संपन्न होगी। इसको लेकर आज समिति सदस्यों ने मुख्य बाजार में,विभिन्न मोहल्लों में व सब्जी मंडी में जाकर नीले चावल देकर रैली में शामिल होने का निमंत्रण दिया। स्मारक स्थल पर पहुंचकर समारोह का आयोजन होगा जिसमें विभिन्न नेता भाग लेंगे। आयोजन समिति के हड़मानाराम बिग्गा,कमल बापेऊ ओमप्रकाश मोहरा प्रकाश गांधी,ओमप्रकाश बारोटिया,भरत लखासर सहित अनेक सदस्यों ने चावल वितरण किया। आयोजन समिति के अनेक सदस्य समारोह की तैयारियों में जुटे है।