ब्रेकिंग न्यूज़

पहली बार अकबरपुर थाना अध्यक्ष सुपर कॉप एक्शन मूड में देखने के लिए मिला, अंदर बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियानमरवाही थाना परिसर के सामने से अवैध कब्जे को हटाने से संबंधित शिकायत कलेक्टर जन दर्शन में…नेशनल हाइवे पर युवाओं की अनोखी पहल, सड़क दुर्घटनाओं से बचाव हेतु गायों के लगाए रेडियम पट्टेअभिभाषक संघ ने पीएम के नाम उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग पढ़े पूरी खबरजीव दया : बेजुबान परिंदो के लिए निजी खर्च से परिंडे बांधकर कर रहे दाना-पानी की व्यवस्था, जिम्मेदारी देकर दिला रहे संकल्पप्रतापगढ़ पुलिस द्वारा पच्चीस हजार का इनामिया अभियुक्त को किया गिरफ्तारबजाज पावर प्लांट के ठेकेदार पॉल्युशन बोर्ड के नियमो के विरुद्ध कर रहे काम !युवा संगमजिला स्तरीय रोजगार व स्वरोजगार कार्यक्रम हुआ संपन्नहमला सम्पूर्ण मानवता पर एक गहरा आघात है: एडवोकेट राजकुमारलैंड रिकॉर्ड के साथ छेड़छाड़ कर पटवारी हड़पना चाहता था किसान की बेशकीमती जमीनशाम देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथकीटनाशक चढ़ने से 35 वर्षीय युवक की मौत,सोनभद्र -अधिवक्ता पुत्र के हत्यारोपी को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस–राकेश शरण मिश्रपहलगाम हमला: आतंकवादियों ने जिन 28 लोगों की गोली मारकर हत्या ,17 घायल..पहलगाम टेरर अटैक की पढ़ें एक-एक डिटेल

14 अप्रैल 2025 सोमवार,आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग-14.04.2025🕉️

✴️ दैनिक गोचर ग्रह राशिफल सहित✴️
🕉️ शुभ सोमवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️

74-30💥मध्यमान💥75-30

(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)
_________________________________
__आज विशेष_

नर्मदा नदी के हर पत्थर में है शिव,आखिर क्यों नर्मदा का कंकर सदा ही शंकर कारण जानिये
________________________________

__दैनिक पंचांग विवरण__
__________________________________
आज दिनांक……………….14.04.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्………………….. 2082
शक संवत्……………………1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन……………………….उत्तर
गोल………………………..उत्तर
ऋतु…………………… …बसंत
मास………………………. वैशाख
पक्ष……………………… कृष्ण
तिथि…प्रतिपदा- 2 प्रातः 8.26 तक / द्वितीया
वार……………………… सोमवार
नक्षत्र….स्वाति. रात्रि. 12.14* तक / विशाखा
चंद्रराशि……………… तुला. संपूर्ण (अहोरात्र)
योग………..वज्र.. रात्रि. 10.37 तक / सिद्धि
करण………………. कौलव. प्रातः 8.26 तक
करण………… तैत्तिल. रात्रि. 9.40 तक / गर
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है।
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट

दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट
_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची
________________________________
सूर्योदय………………. प्रातः 6.11.08 पर
सूर्यास्त………………. सायं. 6.52.35 पर
दिनमान-घं.मि.से…………….12.41.27
रात्रिमान-घं.मि.से……………. 11.17.36
चंद्रास्त………………..6.42.36 AM पर
चंद्रोदय………………8.11.19 PM पर
राहुकाल….प्रातः 7.46 से 9.21 तक(अशुभ)
यमघंट…पूर्वा.10.57 से 12.32 तक(अशुभ)
गुलिक……….अपरा. 2.07 से से 3.42 तक
अभिजित…… मध्या.12.06 से 12.57(शुभ)
पंचक……………………. आज नहीं है।
हवन मुहूर्त…………………… आज है।
दिशा शूल………………….. पूर्व दिशा
दोष परिहार……..दूध का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता।
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं 12 मिनट बाद का समय कहलाता है।
_________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष,वृष,मिथुन,वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या,तुला,धनु,मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ……………मीन 29°29′ रेवती 4 ची
सूर्य ……………….मेष 0°7′ अश्विनी 1 चु
चन्द्र ……………..तुला 11°7′ स्वाति 2 रे
बुध ……….मीन 4°27′ उत्तरभाद्रपद 1 दू
शुक्र ……….मीन 0°27′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल ……………….कर्क 4°8′ पुष्य 1 हु
बृहस्पति … .वृषभ 23°56′ मृगशीर्षा 1 वे
शनि ……….मीन 1°53′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ………मीन 1°55′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * . .कन्या 1°55′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मीन ……………… 06:11 – 06:13
मेष ……………… ..06:13 – 07:51
वृषभ ………………….07:51 – 09:48
मिथुन ……………….. .09:48 – 12:02
कर्क ………………. .12:02 – 14:20
सिंह ……………….. 14:20 – 16:34
कन्या ………………….16:34 – 18:46
तुला ……………… .18:46 – 21:03
वृश्चिक ……………….. 21:03 – 23:20
धनु …………………..23:20 – 25:25*
मकर ………………. 25:25* – 27:10*
कुम्भ ……………… .27:10* – 28:41*
मीन ……………….. 28:41* – 30:09*
मेष ………………… 30:09* – 30:10*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
अमृत…………….प्रातः 6.11 से 7.46 तक
शुभ…………….प्रातः 9.21 से 10.57 तक
चंचल…………..अपरा. 2.07 से 3.42 तक
लाभ……………अपरा. 3.42 से 5.17 तक
अमृत…………….सायं. 5.17 से 6.53 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
चंचल…….. सायं-रात्रि. 6.53 से 8.17 तक
लाभ……रात्रि. 11.07 से 12.31 AM तक
शुभ…..रात्रि. 1.56 AM से 3.21 AM तक
अमृत…रात्रि. 3.21 AM से 4.45 AM तक
चंचल…रात्रि. 4.45 AM से 6.10 AM तक
_________________________________
(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—13
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—12—-30
_________________________________
दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये।

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

10.42 AM तक——स्वाति—–2——-रे
05.21 PM तक——स्वाति—–3——रो
12.14 AM तक——स्वाति—–4——ता

__राशि तुला – पाया चांदी__
________________________________
उपरांत रात्रि तक—-विशाखा—–1—–ती

___राशि तुला – पाया ताम्र__
________________________________
<strong____आज का दिन___
_______________________________
व्रत विशेष………………….. नहीं है।
अन्य व्रत…………. वैशाख स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष………………….नहीं है।
दिन विशेष…………….. डा.अंबेड़कर जयंती
दिन विशेष……..विश्व अग्निशमन् सेवा दिवस
दिन विशेष………….. विश्व क्वांटम दिवस
पंचक……………………..आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…………………. आज नहीं है।
खगोल विशेष…………………आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………………आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………… आज नहीं है।_______________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी
_________________________________
आज दिनांक……………15.04.2025
तिथि……….वैशाख कृष्णा द्वीतीया मंगलवार
व्रत विशेष…………………… नहीं है।
अन्य व्रत………..वैशाख स्नान व्रत जारी है।
पर्व विशेष……………………..नहीं है।
दिन विशेष………………… विश्व कला दिवस
दिन विशेष………………….. हिमाचल दिवस
पंचक………………………आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)…रात्रि. 12.08* से शेष रात्रि तक
खगोल विशेष………………..आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग…………………आज नहीं है।
अमृ.सि.योग………………… आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग………………… आज नहीं है।
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥
________________________________
नर्मदा नदी के हर पत्थर में है शिव,आखिर क्यों नर्मदा का कंकर सदा ही शंकर कारण जानिये

नर्मदेश्वर शिवलिंग के सम्बन्ध में एक धार्मिक कथा है। भारतवर्ष में गंगा, यमुना, नर्मदा और सरस्वती ये चार नदियां सर्वश्रेष्ठ हैं। इनमें भी इस भूमण्डल पर गंगा की समता करने वाली कोई नदी नहीं है। प्राचीनकाल में नर्मदा नदी ने बहुत वर्षों तक तपस्या करके ब्रह्माजी को प्रसन्न किया। प्रसन्न होकर ब्रह्माजी ने वर मांगने को कहा। तब नर्मदाजी ने कहा–ब्रह्मन्! यदि आप मुझ पर प्रसन्न हैं तो मुझे गंगाजी के समान कर दीजिए।’ब्रह्माजी ने मुस्कराते हुए कहा–’यदि कोई दूसरा देवता भगवान शिव की बराबरी कर ले, कोई दूसरा पुरुष भगवान विष्णु के समान हो जाए, कोई दूसरी नारी पार्वतीजी की समानता कर ले और कोई दूसरी नगरी काशीपुरी की बराबरी कर सके तो कोई दूसरी नदी भी गंगा के समान हो सकती है। ब्रह्माजी की बात सुनकर नर्मदा उनके वरदान का त्याग करके काशी चली गयीं और वहां पिलपिलातीर्थ में शिवलिंग की स्थापना करके तप करने लगीं। भगवान शंकर उन पर बहुत प्रसन्न हुए और वर मांगने के लिए कहा। तब नर्मदा ने कहा–’भगवन्! तुच्छ वर मांगने से क्या लाभ? बस आपके चरणकमलों में मेरी भक्ति बनी रहे। नर्मदा की बात सुनकर भगवान शंकर बहुत प्रसन्न हो गए और बोले–’नर्मदे! तुम्हारे तट पर जितने भी प्रस्तरखण्ड (पत्थर) हैं, वे सब मेरे वर से शिवलिंगरूप हो जाएंगे। गंगा में स्नान करने पर शीघ्र ही पाप का नाश होता है, यमुना सात दिन के स्नान से और सरस्वती तीन दिन के स्नान से सब पापों का नाश करती हैं, परन्तु तुम दर्शनमात्र से सम्पूर्ण पापों का निवारण करने वाली होगी। तुमने जो नर्मदेश्वर शिवलिंग की स्थापना की है, वह पुण्य और मोक्ष देने वाला होगा।’ भगवान शंकर उसी लिंग में लीन हो गए। इतनी पवित्रता पाकर नर्मदा भी प्रसन्न हो गयीं। इसलिए कहा जाता है–‘नर्मदा का हर कंकर शंकर है..
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज स्वास्थ्य के लिहाज़ से बहुत अच्छा दिन है। आपकी ख़ुशमिज़ाजी ही आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी करेगी। आपकी ग़ैर-यथार्थवादी योजनाएँ आपके धन को कम कर सकती हैं। संभव है कि परिवार वाले आपकी उम्मीदों को पूरा न कर सकें। इस बात कि इच्छा न करें कि वे आपके अनुकूल काम करेंगे, बल्कि अपने काम करने का तरीक़ा बदलकर पहल करें। आज किसी ऐसे इंसान से मिलने की संभावना है जो आपके दिल को गहराई से छूएगा। प्रतिस्पर्धा में बढ़त के लिए व्यवसायियों को नई योजनाओं और रणनीतियों पर काम करने की ज़रूरत है। बेवजह की उलझनों से दूर होकर आज आप किसी मंदिर, गुरुद्वारे या किसी भी धार्मिक स्थल पर अपना खाली समय बिता सकते हैं।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आपकी सेहत बढ़िया रहेगी। अगर आप सूझ-बूझ से काम लें, तो आज अतिरिक्त धन कमा सकते हैं। घर में साफ़-सफ़ाई की ज़रूरत है। हमेशा की तरह इस काम को अगली बार के लिए न टालें और कमर कस कर जुट जाएँ। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा। आपके बॉस किसी भी बहाने में दिलचस्पी ज़ाहिर नहीं करेंगे- इसलिए निगाहों में बने रहने के लिए अपना काम अच्छी तरह से करें। आप खुद को समय देना जानते हैं और आज तो आपको काफी खाली समय मिलने की संभावना है। खाली समय में आज आप कोई खेल-खेल सकते हैं या जिम जा सकते हैं। आज के दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए गहरी आत्मीयतापूर्ण बातें का सही समय है।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

आज दूसरों की आलोचना में समय ख़राब न करें, क्योंकि इसका बुरा असर आपके स्वास्थ्य पर भी पड़ सकता है। जो लोग अब तक पैसेे को बेवजह खर्च कर रहे थे आज उन्हें समझ आ सकता है कि पैसे की जीवन में क्या अहमियत है क्योंकि आज अचानक आपको पैसे की जरुरत पड़ेगी और आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। बुज़ुर्ग रिश्तेदार अपनी बेजा मांगों से आपको परेशान कर सकते हैं। दूसरों को ख़ुशियाँ देकर और पुरानी ग़लतियों को भुलाकर आप जीवन को सार्थक बनाएंगे। कार्यक्षेत्र में आज आप अपने काम में प्रगति देखेंगे। आपके द्वारा आज खाली समय में ऐसे काम किये जाएंगे जिनके बारे में आप अक्सर सोचा करते हैं लेकिन उन कामों को कर पाने में समर्थ नहीं हो पाते। शादीशुदा ज़िन्दगी के नज़रिए से चीज़ें काफ़ी अच्छी रहेंगी।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज मित्रों या परिवार के सदस्यों के साथ मौज-मस्ती भरी यात्रा आपको सुकून देगी। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आपको बच्चों या ख़ुद से कम अनुभवी लोगों के साथ धैर्य से काम लेने की ज़रूरत है। आपकी आकर्षक छवि मनचाहा परिणाम देगी। आज कार्यक्षेत्र में आपकी ऊर्जा घर के किसी मसले को लेकर कम रहेगी। इस राशि के कारोबारियों को आज के दिन अपने साझेदारों पर नजर बनाए रखने की जरुरत है, वो आपको नुक्सान पहुंचा सकते हैं। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपका जीवनसाथी आपको ख़ुश करने के लिए आज काफ़ी कोशिशें करता नज़र आएगा।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज आप बाहर का और खुला खाना खाते वक़्त ख़ास तौर पर बचाव पर ध्यान देने की ज़रूरत है। हालाँकि बिना वजह तनाव न लें, क्योंकि यह आपको मानसिक कष्ट दे सकता है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। हर बात पर प्यार का दिखावा करना ठीक नहीं है इससे आपका रिश्ता सुधरने की जगह बिगड़ सकता है। कार्यालय में सबकुछ आपके पक्ष में जाता नज़र आ रहा है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का उपयोग आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। लंबे अरसे के बाद जीवनसाथी के साथ काफ़ी वक़्त गुज़ारने का मौक़ा मिल सकता है।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आपका स्वास्थ्य अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। अपने अच्छे स्वास्थ्य के चलते आज आप अपने दोस्तों के साथ खेलने का प्लान बना सकते हैं। आर्थिक रुप से आज आप काफी मजबूत नजर आएंगे, ग्रह नक्षत्रों की चाल से आज आपके लिए धन कमाने के कई मौके बनेंगे. संबंधियों से आपको सहायता प्राप्त होगी। कार्यक्षेत्र में दिल लगाने से बचें नहीं तो आपकी बदनामी हो सकती है। यदि आप किसी से जुड़ना भी चाहते हैं तो ऑफिस से दूरी बनाकर ही उनसे बात करें। जल्दबाज़ी में फ़ैसले न करें, ताकि ज़िन्दगी में आगे आपको पछताना न पड़े।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज अपनी पुरानी परियोजनाओं की सफलता आत्मविश्वास में वृद्धि करेगी। धन की आवाजाही आज दिन भर होती रहेगी और दिन ढलने के बाद आप बचत करने में भी सक्षम हो पाएंगे। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। सहकर्मियों और वरिष्ठों से मिला सहयोग आपके उत्साह में वृद्धि करेगा। ऐसे बदलाव लाएँ जो आपके रूप-रंग में निखार ला सके और संभावित साथियों को आपकी ओर आकर्षित करे। जब आपका जीवनसाथी सारे मनमुटाव भुलाकर प्यार के साथ आपके पास फिर आएगा, तो जीवन और भी सुन्दर लगेगा।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज आपको अपनी सेहत पर ग़ौर करने की ज़रूरत है। जिन लोगों ने लोन लिया था आज उन्हें उस लोन की राशि को चुकाने में दिक्कतें आ सकती हैं। आपमें से कुछ गहने या घरेलू सामान ख़रीद सकते हैं। जो कला और रंगमंच आदि से जुड़े हैं, उन्हें आज अपना कौशल दिखाने के लिए कई नए मौक़े मिलेंगे। इस राशि के जातक आज के दिन अपने भाई-बहनों के साथ घर पर कोई मूवी या मैच देख सकते हैं। ऐसा करके आप लोगों के बीच प्यार में वृद्धि होगी। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

धनु(ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपको तनाव के चलते बीमारी से दो-चार होना पड़ सकता है। सुकून महसूस करने के लिए दोस्तों और परिवार के साथ कुछ समय बिताएँ। उधार मांगने वाले लोगों को नज़रअन्दाज़ करें। रिश्तेदारों और दोस्तों से अचानक उपहार मिलेगा। एक लम्बा दौर जो काफ़ी समय से आपको दबोचे हुए था, ख़त्म हो चुका है- क्योंकि जल्दी ही आपको आपका जीवन-साथी मिलने वाला है। इस राशि के कारोबारियों को आज कारोबार के सिलसिले में अनचाही यात्रा करनी पड़ सकती है। यह यात्रा आपको मानसिक तनाव दे सकती है। नौकरी पेशा लोगों को आज ऑफिस में इधर-उधर की बातें करने से बचना चाहिए। ऑफिस से जल्दी घर जाने का प्लान आज आप ऑफिस पहुंचकर ही कर सकते हैं। घर पहुंचकर आप मूवी देखने या किसी पार्क में परिवार के लोगों के साथ जाने का प्लान बना सकते हैं। वैवाहिक जीवन के लिए विशेष दिन है।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गी)

आज उम्रदराज़ लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने की ज़रूरत है। सट्टेबाज़ी से फ़ायदा हो सकता है। अपने क़रीबी लोगों के सामने ऐसी बातें उठाने से बचें, जो उन्हें उदास कर सकती हैं। आज आप अपने साथी के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाएंगे लेकिन किसी जरुरी काम के आने की वजह से यह प्लान कामयाब नहीं हो पाएगा जिसकी वजह से आप दोनों के बीच कहासुनी हो सकती है। आपके साझीदार आपकी नई योजनाओं और विचारों का समर्थन करेंगे। आज आप ऑफिस से घर वापस आकर अपना पसंदीदा काम कर सकते हैं। इससे आपके मन को शांति मिलेगी। आपका प्यार, आपका जीवनसाथी आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज दूसरों के साथ ख़ुशी बांटने से सेहत और खिलेगी। आज किसी विपरीत लिंगी की मदद से आपको करोबार या नौकरी में आर्थिक लाभ होने की संभावना है। ग़ैर-ज़रूरी चीज़ों पर रुपये ख़र्च कर आप अपने जीवन-साथी को नाराज़ कर सकते हैं। दफ़्तर में शांत और संतुष्ट सोच आपके मन को उत्साहित रखेगी। भविष्य की योजनाओं के लिए आपको नए संपर्क बनाने की ज़रूरत है। वे करिअर की तरक़्क़ी में बहुत मददगार रहेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। हँसी-मजा़क के बीच आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई पुराना मुद्दा उभर सकता है, जो फिर वाद-विवाद का रूप भी ले सकता है।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

आज आपके अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। अपनेे लिए पैसा बचाने का आपका ख्याल आज पूरा हो सकता है। आज आप उचित बचत कर पाने में सक्षम होंगे। परिवार की किसी महिला सदस्य की सेहत चिंता की वजह बन सकती है। घर में परेशानियाँ पैदा हो सकती हैं- लेकिन अपने साथी को छोटी-छोटी बातों के लिए ताने देने से बचें। नयी साझीदारी आज के दिन फलदायी रहेगी। वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है। आपका जीवनसाथी अपने दोस्तों में कुछ ज़्यादा व्यस्त हो सकता है, जिसके चलते आपके उदास होने की संभावना है।
___________________________________
अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।

______________________

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+26
Thu
Fri
Sat
Sun
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    18:09