ब्रेकिंग न्यूज़

22 अप्रैल 2025 मंगलवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथशहर में एसपी का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के व्यापक इंतजामदो अलग-अलग स्थानों पर लगी आग, दमकल कर्मियों ने समय रहते पाया काबूसोनभद्र -दोषी पति को 7 वर्ष का कठोर कारावाससोनभद्र -11511 रुद्राक्ष से कराया गया रुद्राभिषेक विराट रुद्र महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने की यज्ञ मंडप की परिक्रमा –हसनपुरा के पंचायतों में शिविरों का आयोजन 23 सेअंबेडकर जयंती पर भाजपा की जिला स्तरीय संगोष्ठी मंगलवार को, मुख्य वक्ता होंगे कैलाश मेघवालगोहत्या राष्ट्र हत्या,गोरक्षा राष्ट्र रक्षा” विचार को लेकर धेनु शक्ति संघ ने दिया मुख्यमंत्री को ज्ञापन- साध्वी निष्ठा गोपाल सरस्वती*भीषण गर्मी को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव, प्री-प्राइमरी से आठवीं तक विद्यार्थियों का समय 7 से 11 बजे तकसेल्हना ग्राम पंचायत की जनता ट्रस्त इन कर्मचारियों से सरपंच सचिव रोजगार सहायक तथा उपयंती इंजीनियर सेससुराल पक्ष पर दहेज के लिए मर्डर का आरोप:सीवान में विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, एक साल पहले हुई थी शादीशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथसआशा नगर उधना सूरत में 4 मई से होगा श्री शिव महा पुराण कथा का भव्य आयोजन पढ़े पूरी खबरश्रीडूंगरगढ़ में आज फिर पकड़े दो और जंगली सुअर देखें फ़ोटो वीडियो सहित खबरएडवोकेट पँवार का हुआ बार मे सम्मान,तीर्थंकर भगवान महावीर सम्मान” से सम्मानित होने पर बार संघ ने रखा आयोजन देखें सभी फ़ोटो वीडियो सहित खबर

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नप होडल में 17 करोड़ ₹ के विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

WhatsApp Image 2025-04-13 at 18.22.02

😊 Please Share This News 😊


Satyarath
Spread the love

केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नप होडल में 17 करोड़ ₹ के विभिन्न विकास कार्यों का किया शुभारंभ

पलवल-13 अप्रैल
कृष्ण कुमार छाबड़ा

भारत सरकार में केंद्रीय सहकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रविवार को नगर परिषद होडल में लगभग 17 करोड़ रुपए की लागत से विभिन्न विकास कार्यों का शुभारंभ किया। करीब 11 करोड़ रुपए की लागत से होडल के वार्ड नंबर 20 और 21 की गलियों को पक्का करने, 3 करोड़ रुपए की लागत से शहर में एलईडी लाइट लगवाने, ब्रजखंड वाली गली में 30 लाख रुपए की लागत से सैनी चौपाल, रामलीला मैदान में 31 लाख रुपए की लागत से वाल्मीकि चौपाल, देशल मोहल्ला में 56 लाख रुपए की लागत से ब्राह्मण चौपाल, राबिया पट्टी में 38 लाख रुपए की लागत से प्रजापत चौपाल, घारम पट्टी पेन 42 लाख रुपए की लागत से गदूस चौपाल, 1 करोड़ रुपए की लागत से वार्ड नंबर 20 में 155 न्यू कॉलोनी का शुभारंभ शामिल हैं।


इन विकास कार्यों में होडल नगर परिषद की गलियों को पक्का किया जाएगा, पूरे होडल शहर में एलईडी लाइट लगाई जाएंगी। उन्होंने कहा कि विकास कार्य करवाने में किसी प्रकार की कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। प्रत्येक विकास कार्य निर्धारित समय पर पूरा किया जाएगा। इसमें किसी भी प्रकार से धन की कोई कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने होडल के नागरिकों को बैसाखी के पावन पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पिछले लगभग 10 सालों में केंद्र व राज्य सरकार की ओर से प्रदेश में जो अभूतपूर्व विकास कार्य करवाए गए हैं वे सबके सामने हैं। इन विकास कार्यों का प्रमाण जगह दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि ये सभी विकास कार्य केन्द्र और राज्य सरकार की कड़ी मेहनत और लग्न का नतीजा हैं, जो प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में संभव हो पाए हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जब से केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार आई है, तब से प्रदेश में बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है। उन्होंने कहा कि हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में अब 24 घंटे बिजली की आपूर्ति हो रही है, हर घर नल से जल मिल रहा है और अन्य मुलभूत सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने सरकार के इन कार्यों की सराहना की है और यह विकास हरियाणा में विशेष रूप से महसूस किया जा रहा है। उन्होंने लोगों को विश्वास दिलाया की भविष्य में आम जनता को कोई काम बताने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। सरकार सुनिश्चित करेंगी कि सभी आवश्यक विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूरे किए जाएं। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विकास का पहिया और तेज गति से घूमेगा जो शहर के साथ-साथ गांव के विकास में अहम योगदान देंगे।
केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने “सबका साथ, सबका विकास” की नीति को पूरी तरह से अपनाया है, जिसका उद्देश्य समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक विकास और सरकारी सेवाओं के लाभ पहुंचाना है। मौजूदा सरकार का मानना है कि जब तक हर व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का पूरा लाभ नहीं मिलता, तब तक अंत्योदय का ध्येय अधूरा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार की योजनाओं का उद्देश्य केवल शहरों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों को भी विकास की मुख्यधारा में लाना है। उन्होंने कहा कि आज ग्रामीण क्षेत्रों में जो बड़े पैमाने पर विकास हो रहा है, वह “मूलभूत सुविधाओं” के मामले में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जो काम पहले कभी नहीं हो पाए, वे आज हो रहे हैं, और यह सब प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री सैनी के नेतृत्व में हो रहा है।
विधायक हरेन्द्र सिंह ने होडल नप की सरदारी और आमजन को विश्वास दिलाया कि नगर परिषद होडल के विकास कार्यों के लिए जल्द ही नए टेंडर जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार की प्राथमिकता शहरों और गांवों का समग्र विकास है और इसके लिए वह हर संभव कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ गांवों के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी और हम सभी मिलकर होडल को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह अपने फूल मालाएं पहनाकर व पगड़ी बांधकर परंपरागत तरीके से स्वागत अभिवादन किया।
इस अवसर पर होडल के विधायक हरेंद्र सिंह, नगर परिषद होडल की चेयरपर्सन इंद्रेश, पूर्व मंत्री हर्ष कुमार, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष चरण सिंह तेवतिया, जवाहर सिंह सोरोत, शिशपाल कड्डन, उपायुक्त डॉ हरीश कुमार वशिष्ठ, एसडीएम बलिना सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता व लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+39
°
C
High:+41
Low:+27
Tue
Wed
Thu
Fri
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share
    00:23