Jagnnath paswan
BLF दामोदर महिला मंडल संघ पदमा, हजारीबाग के 33 वें महाधिवेशन में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए
तिलेश्वर साहू सेना के केंद्रीय अध्यक्ष सह बरही विधानसभा के भावी विधायक माननीय “श्री अरूण साहू” जी और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया ।।
दामोदर महिला मंडल के अध्यक्ष नीलम देवी, पदमा प्रमुख बीना देवी, पदमा जिला परिषद बसंत नारायण मेहता, सरैया पंचायत मुखिया शांति देवी, पदमा मुखिया अनिल मेहता, रोमी मुखिया पति सुनील मेहता, रोमी पंचायत समिति शारदा देवी, तिलेश्वर साहू सेना के पदमा प्रखंड युवा अध्यक्ष गोविंद मेहता, अशोक राणा सहित महिला मंडल की सैकड़ों माताएं बहनें मौजूद थी ।।