सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में ग्रामीण प्रशासन को और अधिक प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। क्षेत्र में 11 नई ग्राम पंचायतों का नवसृजन किया गया है, साथ ही 11 ग्राम पंचायतों का पुनर्गठन भी प्रस्तावित किया गया है। यह बदलाव श्रीडूंगरगढ़ और नवगठित रीड़ी पंचायत समितियों के अंतर्गत होगा।
नवसृजित ग्राम पंचायतों में शामिल हैं
लाखनसर,धीरदेसर पुरोहितान माणकरासर सातलेरां हेमासर लोडेरा,गोपालसर,इंदपालसर बड़ा केऊ कोटासर और जाखासर भोमसिंहावतान।
पुनर्गठित ग्राम पंचायतेंः
समंदसर,सुरजनसर,जैसलसर,बिंझासर,दुलचासर,इंदपालसर सांखलान,जाखासर,कुनपालसर, धर्मास पुदंलसर और दुसारणा पंडरीकजी।
श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति में अब 32 ग्राम पंचायतें शामिल होंगी।
जिनमें प्रमुख रूप से गुसाईंसर बड़ा,डेलवा,समंदसर, जोधासर जालबसर लखासर आड़सर कुंतासर बिग्गा जैसलसर,बेनीसर मोमासर,कीतासर भाटियान पूनरासर शेरूणा आदि शामिल हैं।
नवगठित रीड़ी पंचायत समिति में भी 32 ग्रामपंचायतें जो जोड़ी गई हैं।
जिनमें सूडसर,टेऊ,देराजसर,गोपालसर लिखमीसर उत्तरादा दिखनादा ऊपनी रीड़ी धनेरू जाखासर धर्मास मिंगसरिया,सोनियासर मिठिया व शिवदानसिंह बाना सांवतसर जैसी ग्राम पंचायतें शामिल की गई हैं।