सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
विवाह के अगले ही दिन दहेज में नकद व सामान नहीं देने पर नवविवाहिता के साथ मारपीट कर उसे ससुराल से निकालने का मामला सामने आया है। ऊपनी निवासी दुर्गा देवी पत्नी श्यामसुंदर लूहार,पुत्री मांगीलाल लूहार ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका विवाह 27 जून 2023 को सुजानगढ़ निवासी श्यामसुंदर लूहार से हुआ था। शादी के अगले दिन ही पति श्यामसुंदर,ससुर हड़मानाराम पुत्र सागरमल सास संपत्तदेवी व जेठ अशोक लूहार ने उससे एक लाख रुपए नकद फ्रिज,कूलर,टीवी और सास के लिए चांदी की पायल नहीं लाने की बात कहकर मारपीट शुरू कर दी। आरोपियों ने उसके पिता को बुलाकर गाली-गलौच क उसे घर से बाहर निकाल दिया। कई बार समझाइश व पंचायत हुई,लेकिन ससुराल पक्ष नही माने ओर दहेज की मांग पर अड़े रहे। और पीहर पक्ष को जान से मारने की धमकी दी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कार्यवाहक थानाधिकारी मोहनलाल मीणा को सौंपी है।