सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गौशाला के भामाशाह परम गौ भक्त पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार बोहरा बीकानेर की द्वारा आज सातवें नवरात्र के अति पावन अवसर पर गौ माताओं के लिए ₹2500 की राशि समर्पित कर दो कड़ाई मूंग चूरी का अति पावन भंडारा गौशाला की गौ माताओं को समर्पित किया गया गौशाला कमेटी ने भामाशाह परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना करते हुए आभार व्यक्त किया गौशाला के भामाशाह पर्यावरण प्रेमी रमेश कुमार जी बोहरा बीकानेर की पावन प्रेरणा से प्रेरित होकर नो गो सखाओं के द्वारा 9 दिवसीय मुंगचुरी का अति पावन भंडारा का सुभ संकल्प लिया गया है जो आज स्वयं रमेश कुमार बोहरा ने भी गौ सखा रूप मे गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया है। कमेटी ने बताया कि भामाशाह गौ सेवा के प्रति बहुत बड़ी लगन और श्रद्धा के साथ गौ सेवा में सबको साथ लेकर गौसेवा करने में लगे हुए हैं एवं निरंतर भामाशाह द्वारा गौ सेवा एवं गौशाला विकास हेतु दिव्य मार्गदर्शन मिल रहा है कमेटी ने गौसेवा करने के लिए भामाशाह का आभार व्यक्त किया ।