ब्रेकिंग न्यूज़

स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने जिला लोक संपर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में 13 में से 12 शिकायतों का किया समाधानमुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के ‘ड्रग फ्री हरियाणा’ संदेश के साथ जिला पलवल में हुआ साइक्लोथॉन का आगमन, स्वागत में उमड़ा जनसैलाबशाम की देश और राज्यों से बड़ी खबरेंसंत ही देश व विश्व का सही मार्गदर्शन कर संकटों से बचा सकते हैंः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराजराजकीय अवकाशों को देखते हुए उपखण्ड स्तरीय जनसुनवाई व अटल सेवा शिविर आज आयोजित पढ़े पूरी खबरहमें आने वाली पीढ़ी के उज्‍जवल, सुगम भविष्‍य के लिए आज चिंतन करने की आवश्‍यकता है – प्रभारी मंत्री श्री पटेलकेंद्र सरकार के नए वित विधेयक के विरोध में श्रीडूंगरगढ पेंशनर्स समाज सौंपा ज्ञापनश्रीडूंगरगढ़ पहुंचे विधायक बाबा बालकनाथ, दिवंगत पूर्व विधायक किशनाराम नाई को दी श्रद्धांजलि, घुमचक्कर पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, पढ़े पूरी खबरवी एस एल एम शिक्षण महाविद्यालय मे स्वास्थ्य संबंधी जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनकरौली: बाल विवाह मुक्त करौली अभियान को लेकर ब्लॉक स्तरीय बैठक सम्पन्न,बाल संरक्षण पर दिया जोरनशीले मादक पदार्थो के कारोबार में लम्बे समय से संलिप्त 1 और आरोपी को जनहित में बिना FIR के किया डिटेन, भेजा जेलसोनभद्र -रामलीला में फुलवारी कि लीला का हुआ मंचननेवी चीफ इंजीनियर प्रजापत और उनकी टीम को मिला इंटरनैशनल बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड प्रमाण पत्र और मैडल सम्मान : प्रभारी कालवासोनभद्र -युवा राष्ट्रीय लोकदल ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापनमौलिक साहित्यिक लेखन, समाज सेवा और इतर साहित्यिक लेखन के लिए अर्पित किये जायेंगे पुरस्कार

5 अप्रैल 2025 शनिवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

BAN160469

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा

पंचांग का अति प्राचीन काल से ही बहुत महत्त्व माना गया है। शास्त्रों में भी पंचांग को बहुत महत्त्व दिया गया है और पंचाग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना गया है। पंचांग में सूर्योदय सूर्यास्त, चद्रोदय-चन्द्रास्त काल, तिथि, नक्षत्र, मुहूर्त योगकाल, करण, सूर्य-चंद्र के राशि, चौघड़िया मुहूर्त दिए गए हैं।

🙏जय श्री गणेशाय नमः🙏

🙏जय श्री कृष्णा🙏

🕉️आज का पंचांग- 05.04.2025🕉️

✴️ दैनिक गोचर राशिफल सहित✴️

🕉️ शुभ शनिवार – 🌞 – शुभ प्रभात् 🕉️
74-30💥मध्यमान💥75-30
(केतकी चित्रापक्षीय गणितानुसारेण निर्मितम्)

_________________________________
____________आज विशेष____________

घर के दरवाजे के संबंध में 10 महत्वपूर्ण वास्तु सुझाव – करने योग्य भी है और लाभदायक भी
_________________________________

_________दैनिक पंचांग विवरण________

आज दिनांक………………..05.04.2025
कलियुग संवत्…………………..5127
विक्रम संवत्…………………… 2082
शक संवत्……………………..1947
संवत्सर……………………श्री सिद्धार्थी
अयन………………………..उत्तर
गोल………………. ……… उत्तर
ऋतु…………………….. …बसंत
मास……………………… . चैत्र
पक्ष……………………….शुक्ल
तिथि………अष्टमी. रात्रि. 7.27 तक / नवमी
वार………………………शनिवार
नक्षत्र……. पुनर्वसु.. रात्रि. 5.32* तक / पुष्य
चंद्रराशि……….. मिथुन. रात्रि. 11.25 / कर्क
योग……..अतिगंड. रात्रि. 8.02 तक / सुकर्मा
करण……………विष्टि(भद्रा) प्रातः 7.45 तक
करण………… बव. रात्रि. 7.27 तक / बालव
_________________________________

नोट-जिस रात्रि समय के ऊपर(*) लगा हुआ हो
वह समय अर्द्ध रात्रि के बाद सूर्योदय तक का है
_________________________________
विभिन्न नगरों के सूर्योदय में समयांतर मिनट
दिल्ली -10 मिनट———जोधपुर +6 मिनट
जयपुर -5 मिनट——अहमदाबाद +8 मिनट
कोटा – 5 मिनट————-मुंबई +7 मिनट
लखनऊ – 25 मिनट——बीकानेर +5 मिनट
कोलकाता -54 मिनट–जैसलमेर +15 मिनट

_______________________________
सूर्योंदयास्त दिनमानादि-अन्य आवश्यक सूची

सूर्योदय……………… प्रातः 6.20.00 पर
सूर्यास्त……………… सायं. 6.48.30 पर
दिनमान-घं.मि.से…………..12.28.29
रात्रिमान-घं.मि.से…………. 11.30.29
चंद्रोदय………………….12.00.40 PM पर
चंद्रास्त………………… 2.21.10 AM पर
राहुकाल..प्रातः 9.27 से 11.01 तक(अशुभ)
यमघंट….अपरा. 2.08 से 3.41 तक(अशुभ)
गुलिक……….. प्रातः 6.20 से से 7.54 तक
अभिजित…… मध्या.12.09 से 12.59(शुभ)
पंचक……………………… आज नहीं है।
हवन मुहूर्त……………………. आज है।
दिशा शूल……………………. पूर्व दिशा
दोष परिहार……उड़द का सेवन कर यात्रा करें
_________________________________
🌄विशिष्ट काल-मुहूर्त-वेला परिचय🌄

अभिजित् मुहुर्त – दिनार्द्ध से एक घटी पहले और एक घटी बाद का समय अभिजित मुहूर्त कहलाता है,पर बुधवार को यह शुभ नहीं होता.
_________________________________
ब्रह्म मुहूर्त – सूर्योदय से पहले का 1.30 घंटे का समय ब्रह्म मुहूर्त कहलाता है।
_________________________________
प्रदोष काल – सूर्यास्त के पहले 45 मिनट और
बाद का 45 मिनट प्रदोष माना जाता है।
_________________________________
गौधूलिक काल- सूर्यास्त से 12 मिनट पहले एवं
12 मिनट बाद का समय कहलाता है
________________________________
🌄✴️भद्रा वास शुभाशुभ विचार✴️🌄
_________________________________
भद्रा मेष, वृष, मिथुन, वृश्चिक के चंद्रमा में स्वर्ग में व कन्या, तुला, धनु, मकर के चंद्रमा में पाताल लोक में और कुंभ, मीन, कर्क, सिंह के चंद्रमा में मृत्युलोक में मानी जाती है यहां स्वर्ग और पाताल लोक की भद्रा शुभ मानी जाती हैं और मृत्युलोक की भद्रा काल में शुभ कार्य वर्जित होते हैं इसी तरह भद्रा फल विचार करें।

दैनिक सूर्योदय कालीन लग्न एवं ग्रह स्पष्ट 
________________________________
लग्न ……………..मीन 20°41′ रेवती 2 दो
सूर्य ………………मीन 21°17′ रेवती 2 दो
चन्द्र ………….मिथुन 20°34′ पुनर्वसु 1 के
बुध …………. मीन 2°54′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
शुक्र ………….मीन 1°44′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
मंगल …………….कर्ण 0°46′ पुनर्वसु 4 ही
बृहस्पति ………वृषभ 22°24′ रोहिणी 4 वु
शनि ………. .मीन 0°51′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
राहू * ……….मीन 2°23′ पूर्वभाद्रपद 4 दी
केतु * … कन्या 2°23′ उत्तर फाल्गुनी 2 टो
_________________________________
✴️🌄दैनिक लग्न समय सारिणी 🌄✴️
_________________________________
लग्न राशि ***********प्रारंभ – समाप्ति
==========================
मीन ……………..06:20 – 06:48
मेष ……………….06:48 – 08:27
वृषभ ……………. .08:27 – 10:24
मिथुन ……………. 10:24 – 12:37
कर्क ……………. ..12:37 – 14:55
सिंह ………………..14:55 – 17:09
कन्या ……………..17:09 – 19:22
तुला …………… .. 19:22 – 21:38
वृश्चिक ………………..21:38 – 23:56
धनु ………………..23:56 – 26:00*
मकर ……………… 26:00* – 27:45*
कुम्भ ……………… 27:45* – 29:16*
मीन ……………. 29:16* – 30:19*
==========================
जहां समय के आगे (*) लगा है वह समय
अर्द्ध रात्रि उपरांत के समय का सूचक है।
________________________________
✴️🌄दिन का चौघड़िया🌄✴️
_________________________________
शुभ…………….. प्रातः 7.54 से 9.27 तक
चंचल…………अपरा. 12.34 से 2.08 तक
लाभ……………अपरा. 2.08 से 3.41 तक
अमृत…………..अपरा. 3.41 से 5.15 तक
_________________________________
✴️🌄रात्रि का चौघड़िया🌄✴️
________________________________
लाभ……….सायं-रात्रि. 6.49 से 8.15 तक
शुभ…………….रात्रि. 9.41 से 11.07 तक
अमृत…..रात्रि. 11.07 से 12.34 AM तक
चंचल..रात्रि.12.34 AM से 2.00 AM तक
लाभ….रात्रि. 4.53 AM से 6.19 AM तक
_________________________________

(विशेष – ज्योतिष शास्त्र में एक शुभ योग और एक अशुभ योग जब भी साथ साथ आते हैं तो शुभ योग की स्वीकार्यता मानी गई है )
_________________________________
_________________________________
🌞🕉️शुभ शिववास की तिथियां🕉️🌞
शुक्ल पक्ष-2—–5—–6—- 9—–12—13.
कृष्ण पक्ष-1—4—-5—-8—11—-12—30.
_________________________________

दिन नक्षत्र एवं चरणाक्षर संबंधी संपूर्ण विवरण

संदर्भ विशेष –यदि किसी बालक का जन्म गंड नक्षत्रों (रेवती, अश्विनी, अश्लेषा, मघा, ज्येष्ठा और मूल) में होता है तो सविधि नक्षत्र शांति की आवश्यक मानी गयी है और करवाना चाहिये..

आज जन्मे बालकों का नक्षत्र के चरण अनुसार राशिगत् नामाक्षर
________________________________
समय-नक्षत्र नाम-नक्षत्र चरण-चरणाक्षर
________________________________

11.08 AM तक—पुनर्वसु—–1——-के
05.20 PM तक—पुनर्वसु—–2——को
11.25 PM तक—पुनर्वसु—–3——-ह

_______राशि मिथुन – पाया चांदी_______
________________________________

05.32 AM तक—पुनर्वसु—–4——-ही उपरांत रात्रि तक—–पुष्य——1——-हू

________राशि कर्क – पाया चांदी______
________________________________

___________आज का दिन___________

_______________________________
व्रत विशेष…………. चैत्र नवरात्रि व्रत जारी है।
अन्य व्रत…………………. अशोकाष्टमी
पर्व विशेष……………….. दुर्गाष्टमी पूजन
चैत्र नवरात्रि………अष्टम् (मां महागौरी पूजन)
दिन विशेष……………. राष्ट्रीय नौवहन दिवस
दिन विशेष……… अंतर्राष्ट्रीय अंतरात्मा दिवस
पंचक……………………. आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………. प्रातः 7.45 तक
खगोल विशेष………………. आज नहीं है।
सर्वा.सि.योग………………….आज नहीं है।
अमृ.सि.योग……………….. आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग…… रात्रि. 5.32* से रात्रि पर्यंत
________________________________
अगले दिन की प्रतीकात्मक जानकारी_________________________________
आज दिनांक……………….06.04.2025
तिथि……………… चैत्र शुक्ला नवमी रविवार
व्रत विशेष…. नवरात्रि व्रत विधान आज संपूर्ण
अन्य व्रत…………………. श्री रामनवमी
पर्व विशेष……………….. दुर्गानवमी पूजन
चैत्र नवरात्रि……. नवम् (मां सिद्धिदात्री पूजन)
दिन विशेष…. श्री स्वामी नारायण जन्म दिवस
दिन विशेष…………… अंतर्राष्ट्रीय खेल दिवस
पंचक………………….. .आज नहीं है।
विष्टि(भद्रा)………………… आज नहीं है।
खगोल विशेष.. बुधोदय पूर्व. रात्रि. 5.24* पर
सर्वा.सि.योग…………. संपूर्ण (अहोरात्र)
अमृ.सि.योग………………..आज नहीं है।
सिद्ध रवियोग……………… संपूर्ण (अहोरात्र)
रविपुष्य योग………………. संपूर्ण (अहोरात्र)
_______________________________
✴️आज की विशेष प्रस्तुति✴️
💥धर्म ज्योतिष आध्यात्म वास्तु राशिफल 💥

________________________________
घर के दरवाजे के संबंध में 10 महत्वपूर्ण वास्तु सुझाव करने योग्य भी है और लाभदायक भी दरवाजे के संबंध में महत्वपूर्ण वास्तु टिप्स आप जानेंगे तो आप कई तरह की कठिनाइयों से बच जाएंगे। आओ जानते हैं दरवाजे के संबंध में महत्वपूर्ण 10 वास्तु टिप्स।

1.दरवाजे की दिशा : वास्तु के अनुसार उत्तर,ईशान और पूर्वमुखी दरवाजा ही शुभ माना गया है।

2. दो पल्ले वाला दरवाजा : आजकल एक पल्ले वाला दरवाजा लगाने का प्रचलन हो चला है तो कि वास्तु अनुसार ठीक नहीं है। दो पल्ले वाला दरवाजा ही शुभ होता है।

3. ऐसा न हो दरवाजा : मुख्य द्वार त्रिकोणाकार गोलाकार वर्गाकार या बहुभुज की आकृति वाला नहीं होना चाहिए।

4. ऐसा रखें दरवाजा : मुख्य ‍दीवार,जिसमें आपको दरवाजा लगाना है उसे नौ बराबर भागों में बांटिए। दाएं से पांच भाग छोड़कर तथा बाएं से तीन भाग छोड़कर बीच में बचे खाली भाग में दरवाजा लगाएं।

5. दरवाजे के भीतर दरवाजा : जिस घर का मुख्य दरवाजा छोटा और उसके पीछे का दरवाजा बड़ा होता है तो यह भी वास्तुदोषी माना जाएगा। इससे घर में आर्थिक परेशानियां रहती हैं। भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुख्यद्वार घर के अन्य सभी दरवाजों से बड़ा होना चाहिए और घर के तीन द्वार एक सीध में नहीं रखने चाहिए। दरवाजे के भीतर दरवाजा नहीं बनाना चाहिए। घर के ऊपरी माले के दरवाजे निचले माले के दरवाजों से कुछ छोटे होने चाहिए।

6.दो मुख्‍य द्वार वाला घर : घर में दो मुख्‍य द्वार हैं तो वास्तुदोष हो सकता है। घर में प्रवेश का केवल एक मुख्य द्वार होना चाहिए। विपरीत दिशा में दो मुख्य द्वार नहीं बनाना चाहिए। इसके अलावा भारतीय वास्तुशास्त्र के अनुसार घर का मुख्यद्वार घर के बीचों-बीच न होकर दाईं या बाईं ओर स्थित होना चाहिए।

7. खिड़कियों वाला दरवाजा : कुछ दरवाजे ऐसे होते हैं जिनमें खिड़कियां होती हैं ऐसे दरवाजों में वास्तुदोष हो सकता है। घर के सभी खिड़की व दरवाजे एक समान ऊंचाई पर होने चाहिए। द्वार को द्वार की तरह ही रखना चाहिए। फिर भी यदि आप खिड़कियों वाले दरवाजे बनवाना चाहते हैं तो किसी वास्तुशास्त्री से पूछ लेंगे तो अच्छा होगा। हो सकता है कि उसमें किसी प्रकार का वास्तु दोष हो। यह दिशा और स्थान से तय होता है।

8.बाहर की ओर खुलने वाला दरवाजा : घर का मुख्य द्वार बाहर की ओर खुलने वाला नहीं होना चाहिए। घर के मुख्यद्वार का दरवाजा अंदर की ओर खुलना चाहिए। बाहर की ओर खुलने वाले दरवाजे का मतलब की घर की सारी बरकत और आबो-हवा बाहर चली जाएगी।

9. स्वर वेध या टूटा दरवाजा : द्वार के खुलने बंद होने में आने वाली चरमराती ध्वनि स्वरवेध कहलाती हैं जिसके कारण आकस्मिक अप्रिय घटनाओं को प्रोत्साहन मिलता है। ऐसा होने पर घर के सदस्यों को मानसिक तनाव तो झेलना पड़ता है साथ ही नकारत्मक ऊर्जा भी सक्रिय हो जाती है। घर में धन के प्रवाह पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

इसके अलावा यदि किसी व्यक्ति के घर के दरवाजे टूटे हुए हैं तो अधिकांश परिस्थितियों में ऐसा होता है कि उस घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं रहती है। ऐसे घर में रहने वाले लोगों के विचार भी नेगेटिव ही रहते हैं। ऐसे दरवाजे की वजह से किसी भी कार्य को करने से पहले उस कार्य में असफलता का ख्याल पहले हमारे दिमाग में आता है। जिससे आत्मविश्वास में कमी आती है और कार्य बिगडऩे की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। दरवाजे के सामने वृक्ष,खम्भा दीवार डीपी,हैंडपम्प,किचड़ आदि नहीं होना चाहिए। इस तरह के द्वारा से सभी तरह की प्रगति तो रुक ही जाती है साथ ही परिवार में विचारों में भिन्नता व मतभेद रहता है,जो उनके विकास में बाधक बनता है।

10. सीढ़ियों वाला दरवाजा : मुख्यद्वार खोलते ही सामने सीढ़ी नहीं बनवाना चाहिए अन्यथा यह वास्तुदोष माना जाता है। वास्तु अनुसार सीढ़ियों के दरवाजे का मुख उत्तर या दक्षिण दिशा की ओर होना चाहिए। हम घर का फालतू सामान या जूते चप्पल घर की सीढ़ियों के नीचे रख देते हैं जो कि वास्तु के अनुसार ठीक नहीं है। इसलिए वास्तु के अनुसार कभी भी घर की सीढ़ियों के नीचे फालतू सामान रखें और घर की सीढ़ियों के शुरू या अंत में कोई गेट बनाएं।

बहुत से घरों में देखे हैं कि दरवाजा खोलते हैं हमें सीढ़ियों के दर्शन होते हैं। पास में छोटा सा गलियारा होता है जहां से आप घर में दाखिल होते हैं और जो सीढ़ियां होती है वह उपर के भवनों में जाने के लिए होती है। अक्सर लोग अपने घरों सीढ़ियों को घर के मुख्य द्वार के पास ही बनवाते हैं। वास्तुशास्त्री से पूछकर ही सीढ़ियां बनवाना चाहिए।
________________________________
✴️ 🕉️आज का राशिफल🕉️ ✴️
_________________________________

मेष-(चू चे चो ला ली लू ले लो अ)

आज आपके पास अपनी सेहत से जुड़ी चीज़ों को सुधारने के लिए पर्याप्त समय होगा। आज आप घर से बाहर तो बहुत सकारात्मकता के साथ निकलेंगे लेकिन किसी कीमती वस्तु के चोरी होने की वजह से आपका मूड खराब हो सकता है। आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे। समय सेे हर काम को पूरा करना ठीक होता है अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने लिए भी वक्त निकाल पाते हैं। अगर आप हर काम को कल पर टालते हैं तो अपने लिए आप कभी समय नहीं निकाल पाएंगे। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा। आज का दिन उन चन्द दिनों जैसा है जब घड़ी की सुईयाँ बहुत धीरे-धीरे हिलती हैं और आप लंबे समय तक बिस्तर में पड़े रहते हैं। लेकिन इसके बाद ख़ुद को तरोताज़ा भी महसूस करेंगे और इसकी आपको काफ़ी ज़रूरत भी है।

वृषभ-(इ उ एओ वा वी वू वे वो)

आज आपका व्यक्तित्व इत्र की तरह महकेगा और सबको आकर्षित करेगा। अगर आप यात्रा पर जाने वाले हैं तो अपने कीमती सामान का ध्यान रखें उसके चोरी होने की संभावना है। खासकर अपने पर्स को आज बहुत संभालकर रखें। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में वृद्धि करेगा। आपकी मुलाक़ात एक ऐसे दोस्त से होगी, जिसे आपका ख़याल है और जो आपको समझता भी है। आज आपके करीबी लोग आपके करीब आने की कोशिश करेंगे लेकिन अपने मन को शांत बनाए रखने के लिए आप एकांत में समय बिताना पसंद करेंगे। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं। किसी भी काम को करने से पहले यह जान लें कि इसका परिणाम आपके ऊपर कैसा पड़ेगा।

मिथुन- (क की कू घ ङ छ के को ह)

गर्भवती महिलाओं को चलते-फिरते समय ख़ास ख़याल रखने की ज़रूरत है। अगर संभव हो तो ऐसे लोगों से दूर रहें जो धूम्रपान करते हैं, क्योंकि इससे पैदा होने वाले शिशु को नुक़सान हो सकता है। जेवर और एंटीक में निवेश फ़ायदेमंद रहेगा और दिन समृद्धि लेकर आएगा। पड़ोसियों से झगड़ा आपका मूड ख़राब कर सकता है। लेकिन अपना आपा न खोएँ,इससे सिर्फ़ आग और भड़केगी। अगर आप सहयोग न करें, तो कोई आपसे नहीं झगड़ सकता है। सबसे अच्छा रिश्ता बनाए रखने की कोशिश करें। अचानक मिला कोई सुखद संदेश नींद में आपको मीठे सपने देगा। तनाव से भरा दिन,जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं। यह दिन आपके जीवनसाथी के रूमानी पहलू को भरपूर तरीक़े से दिखाएगा। दिखावा करने से आज आपको बचना चाहिए ऐसा करेंगे तो आपके करीबी लोग ही आपसे दूर हो जाएंगे।

कर्क- (ही हू हे हो डा डी डू डे डो)

आज आपके पास प्रचुर मात्रा में ऊर्जा होगी- लेकिन काम का बोझ आपकी खीज की वजह बन सकता है। आपका कोई दोस्त आपसे आज बड़ी रकम उधार मांग सकता है। अगर आप उनको यह रकम देते हैं तो आप आर्थिक तंगी में आ सकते हैं। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। जीवनसाथी से निकटता आज आपको ख़ुशी देगी। अगर आज के काम को आप कल पर टाल रहे हैं तो कल आपको इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

सिंह- (मा मी मू मे मो टा टी टू टे)

आज के दिन आप बिना झंझट विश्राम कर सकेंगे। रुका हुआ धन मिलेगा और आर्थिक हालात में सुधार आएगा। ऐसा कोई जिसे आप जानते हैं,आर्थिक मामलों को ज़रूरत से ज़्यादा गंभीरता से लेगा और घर में थोड़ा-बहुत तनाव भी पैदा होगा। रोमांस आपके दिल-दिमाग़ पर छाया रहेगा क्योंकि आज आपकी मुलाक़ात अपने प्रिय से होगी। देर शाम तक आपको कहीं दूर से कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई चीज़ें आपके सामने आएंगी,तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। आज आप किसी दोस्त या करीबी रिश्तेदार से अपने दिल के गम साझा कर सकते हैं।

कन्या- (टो प पी पू ष ण ठ पे पो)

आज आप अपनी ऊर्जा को व्यक्तित्व-विकास के काम में लगाएँ, जिससे आप और भी बेहतर बन सकें। अतिरिक्त आय के लिए अपने सृजनात्मक विचारों का सहारा लें। किसी धार्मिक स्थल या संबंधी के यहाँ जाने की संभावना है। आपको अपनी ओर से सबसे अच्छा बर्ताव करने की ज़रूरत है, क्योंकि आपके प्रिय का मूड बहुत अनिश्चित होगा। खाली वक्त का आज आप सदुपयोग करेंगे और उन कामों को पूरा करने की कोशिश करेंगे जो बीते दिनों पूरे नहीं हो पाए थे। आज अपने जीवनसाथी को समझने में आपसे ग़लती हो सकती है, जिसकी वजह से सारा दिन उदासी में गुज़रेगा। उन लोगों की बातों का बुरा न मानें जिनकी आपके जीवन में कोई अहमियत नहीं है।

तुला- (रा री रू रे रो ता ती तू ते)

आज आपका आत्मविश्वास और ऊर्जा का स्तर ऊँचा रहेगा। धन आपके लिए जरुरी है लेकिन धन को लेकर इतने संजीदा न हो जाएं कि अपने रिश्तों को ही खराब कर दें। पारिवारिक सदस्यों की मदद आपकी ज़रूरतों का ख़याल रखेगी। आपको अपनी तरफ़ से सबसे बेहतर तरीक़े से बर्ताव करने की ज़रूरत है – क्योंकि आज आपका प्रिय जल्दी ही नाराज़ हो सकता है। दिल के करीबी लोगों के साथ आपका वक्त बिताने का मन करेगा लेकिन आप ऐसा कर पाने में सक्षम नहीं हो पाएंगे। मुश्किल हालात से उबरने में आपके जीवनसाथी की तरफ़ से ज़्यादा सहयोग हासिल नहीं होगा। मीडिया फिल्ड से जुड़े लोगों के लिए आज का दिन अच्छा रहने वाला है।

वृश्चिक- (तो ना नी नू ने नो या यी यू)

आज केवल ख़याली पुलाव पकाने में वक़्त ज़ाया न करें। सार्थक कामों में लगाने के लिए अपनी ऊर्जा बचाकर रखें। आज आपको अपने उन रिश्तेदारों को पैसा उधार नहीं देना चाहिए जिन्होंने आपका पिछला उधार अब तक वापस नहीं किया है। आज आपको लाभ मिलेगा, क्योंकि परिवार के सदस्य आपके सकारात्मक रुख़ से प्रभावित होंगे और उसे सराहेंगे। आपके प्यार को न सुनना पड़ सकता है। आपकी संप्रेषण अर्थात कम्यूनिकेशन की क्षमता प्रभावशाली साबित होगी। जीवनसाथी से बहुत ज़्यादा उम्मीदें रखना आपको वैवाहिक जीवन में उदासी की तरफ़ ले जा सकता है। लोगों से दूरी बनाना कई बार जरुरी होता है लेकिन उन लोगों से दूरी न बनाएं जो आपके शुभचिंतक हैं।

धनु-ये यो भा भी भू धा फा ढ़ा भे)

आज आपके जीवन-साथी का बर्ताव आपका दिन ख़ुशनुमा बना सकता है। आपके मन में जल्दी पैसे कमाने की तीव्र इच्छा पैदा होगी। ऐसे विवादास्पद मुद्दों पर बहस करने से बचें, जो आपके और प्रियजनों के बीच गतिरोध पैदा कर सकते हैं। आप के दिल की धड़कनें आपके प्रिय के साथ कुछ ऐसे चलेंगी कि आज जीवन में प्यार का संगीत बज उठेगा। आज आपको अपने कामों को समय पर निपटाने की कोशिश करनी चाहिए। ख्याल रखें कि घर पर आपका कोई इंतजार कर रहा है जिसको आपकी जरुरत है। रिश्ते ऊपर स्वर्ग में बनते हैं और आपका जीवनसाथी आज यह साबित कर सकता है। भाई के साथ घूमने भी जा सकते हैं इससे आप दोनों के रिश्तों में प्रगाढ़ता आएगी।

मकर- (भो जा जी खी खू खे खो गा गई)

आज आपको काफ़ी समय से चल रही बीमारी से छुटकारा मिल सकता है। पैसे की अहमियत को आप अच्छे से जानते हैं इसलिए आज के दिन आपके द्वारा बचाया गया धन आपके बहुत काम आ सकता है और आप किसी बड़ी मुश्किल से निकल सकते हैं। उस रिश्तेदार को देखने जाएँ, जिसकी तबियत काफ़ी समय से ख़राब है। इस राशि के लोगोंं को आज शराब सिगरेट से दूर रहने की जरुरत है क्योंकि इससे आपका कीमती समय बर्बाद हो सकता है। असहजता की वजह से आप वैवाहिक जीवन में ख़ुद को फँसा हुआ अनुभव कर सकते हैं। आपको ज़रूरत है तो जीवनसाथी के साथ आत्मीय बातचीत की। व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गँवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा।

कुंभ- (गू गे गो सा सी सू से सो द)

आज अपनी व्यस्त दिनचर्या के बावजूद आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। आज के दिन आप धन से जुड़ी समस्या के कारण परेशान रह सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किसी विश्वास पात्र से सलाह लेनी चाहिए। दोस्त शाम के लिए कोई बढ़िया योजना बनाकर आपका दिन ख़ुशनुमा कर देंगे। सिर्फ़ स्पष्ट समझ के माध्यम से आप अपनी पत्नी/पति को भावनात्मक सहारा दे सकते हैं। इस राशि वालों को आज खुद के लिए काफी समय मिलेगा। इस समय का उपयोग आप अपने शौकों को पूरा करने में कर सकते हैं। आप कोई किताब पढ़ सकते हैं या अपना पसंदीदा म्यूजिक सुन सकते हैं। जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं। आपका संंगी आज आपके लिए घर पर कोई सरप्राइज डिश बना सकता है जिससे आपके दिन की थकान मिट जाएगी।

मीन- (दी दू थ झ ञ दे दो च ची)

ध्यान से सुकून मिलेगा। चंद्र की स्थिति की वजह से आज आपका धन बेवजह की चीजों पर खर्च हो सकता है। अगर आपको धन संचय करके रखना है तो अपने जीवनसाथी या माता पिता से इस बारे में बात करें। पुराने परिचितों से मिलने-जुलने और पुराने रिश्तों को फिर से तरोताज़ा करने के लिए अच्छा दिन है। अप्रत्याशित रोमांच आपको अचानक मिल सकता है, अगर आप दोस्तों के साथ शाम को बाहर घूमने जाते हैं तो। आपने बीते दिनों कार्यक्षेत्र में कई काम अधूरे छोड़े हैं जिसका भुगतान आज आपको करना पड़ सकता है। आज आपका खाली वक्त भी ऑफिस के काम को पूरा करने में ही लगेगा। आज आपका वैवाहिक जीवन हँसी-ख़ुशी, प्यार और उल्लास का केन्द्र बन सकता है। अपने काम के प्रति आज आपका फोकस गजब का होगा। आपके काम को देखकर आज अफसर आपसे खुश हो सकता है।
___________________________________

अस्वीकरण(Disclaimer)दैनिक पंचांग,धर्म, ज्योतिष,वास्तु आदि विषयों पर यहाँ प्रकाशित सामग्री केवल आपकी जानकारी के लिए हैं,जो पूर्ण रूप से दायित्व मुक्त है,अतः संबंधित कोई भी प्रयोग अपने स्वविवेक के साथ करें या किसी संबद्ध विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लेवें।
________________________________

Leave a reply

  • Default Comments (0)
  • Facebook Comments

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+39
°
C
High:+41
Low:+27
Thu
Fri
Sat
Sun
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

Listen on Online Radio Box! Radio City 91.1 FM Radio City 91.1 FM
    1:
    • 1
    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!
    WhatsApp Share