सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
महर्षि दयानंद सरस्वती छात्रावास श्रीडूंगरगढ़ में बालिका शिक्षा व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु दानदाता सतत रूप से प्रयत्नशील है ।
बालिका छात्रावास में कमरा निर्माण की घोषणाएं-
1 नेण कृषि सेवा केंद्र श्रीडूंगरगढ़ के पूर्णमल नेण एवं गोपीराम सिहाग द्वारा कमरा निर्माण की घोषणा ।
2 बी आर सी ग्रुप बाना के भागीरथ बाना, शिवरतन बाना द्वारा कमरा निर्माण की घोषणा ।
आर्थिक सहयोग की घोषणाएं
एक लाख एक हजार रुपये सहयोग राशी की घोषणा करने वाले दानदाता –
1.दिवंगत श्रीमती रामी देवी धर्मपत्नी स्व सरदाराराम खिलेरी लखासर की स्मृति में
2 श्री कानाराम पुत्र सुखदेवाराम ओला बिग्गाबास रामसरा
3 श्री आदूराम जाखड़ पुत्र स्व पेमाराम जाखड़ अभयसिंहपूरा की स्मृति में
4 दिवंगत रामरखराम तरड़ उपनी की स्मृति में
5 श्री मनोहरलाल पुत्र दुलाराम कड़वासरा बिंझासर द्वारा
6 स्व पूर्णाराम खिलेरी पूर्व सरपंच बाडेला की स्मृति में
7 स्व रेवन्तराम कड़वासरा लाखनसर की स्मृति में
8 दिवंगत उमाराम जाखड़ अभयसिंहपूरा की स्मृति में
दानदाताओं के परिवारजनों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में हाइटेक सुविधाओं के विस्तार हेतु घोषणाएं की गई। छात्रावास मैनेजमेंट कमेठी के अध्यक्ष एडवोकेट श्याम सुन्दर आर्य ने सभी दानदाताओं का आभार प्रकट करते हुए कहा कि दानदाताओं द्वारा भावी पीढ़ी के लिए शिक्षा सुविधाओं के सपनों को पूर्ण करने के लिए दिए गए सहयोग से शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति हेतु पूर्ण पारदर्शिता एवं जबाबदेही के साथ हमारी टीम नए आयाम स्थापित करने के लिए सतत रुप से प्रयत्नशील है ।