पार्षद चांडक ने सड़को के नवीनीकरण को लेकर की मांग
जनपद नोखा बीकानेर
रिपोर्ट ब्यूरो चीफ रमाकांत
आज नोखा नगर पालिका पार्षद देव किशन जी चांडक ने नोखा नगर पालिका अध्यक्ष से सड़क निर्माण सदर बाजार क्षेत्र की और रामदेव चौक में पेवर ब्लॉक की मांग की और अन्य सड़क जिसमे जैन चोक से कटला चोक तक सीसी सड़क
विजय राज सेठिया के मकान से सत्य नारायण के मकान तक
अश्विनी बैध के मकान से सरदार मल जी सोनी के मकान तक
पब्लिक पार्क से श्री कृष्ण मन्दिर और उसके पीछे वाली गली
जय किशन जी बागड़ी के मकान से हनुमान मन्दिर तक साथ ही उसके पीछे वाली गली ( पब्लिक पार्क )और रामदेव चोक मे पेवर् ब्लाक की माँग की
साथ ही पार्षद देव किशन ने बताया की ये वार्ड जब से नोखा बसा ह नोखा क्षेत्र का सदरबाजार वार्ड में आता है
नहरी योजना की वजह से पिछले एक साल से सभी सड़के टूट गई थी नहरी पानी अनिवार्य था इसलिए हमने भी इस कार्य का जनता के साथ समर्थन किया अब नहरी कार्य मेरे वार्ड में 90 % से अधिक कार्य हो चुका ह
मेरे वार्ड के सबसे बडे सदर बाजार क्षेत्र में आने जहाँ महिलाए, पुरुष, बच्चे और गाडियो वा आवागमन रहता है। जिसस टूटी हुई सड़क की हालत बहुत ही बुरी है जिसे आम जन को काफी दिक्त का सामना करना पड़ रहा है
इसलिए नगर अध्यक्ष से पुनर्निर्माण की मांग जल्द से जल्द की ह
ताकि वार्ड वासियो और नोखा क्षेत्र के आमजन को टूटी हुई सड़को से राहत मिले और नोखा का सबसे हॉट चोक ” बाबा रामदेव /मरोठी चौक उसमें पेवर निर्माण जल्द से जल्द पूर्ण हो ताकि बाहर से आने वाले यात्रिओ को नोखा की सुंदरता का अनुभव मिले🙏