सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के वरिष्ठ राजनेता और तीन बार के विधायक रह चुके किशनाराम नाई इन दिनों अस्वस्थ चल रहे हैं। पूर्व विधायक के स्वास्थ्य में अब सुधार आ रहा है। और आने वालों से मिलकर उनसे संक्षिप्त में वार्ता भी कर रहे हैं। शुक्रवार को उनके फार्म हाउस पर लोकसमता समिति श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष एडवोकेट भरत सिंह राठौड़,अभिभाषक संघ अध्यक्ष एडवोकेट सत्यनारायण प्रजापत और सामाजिक कार्यकर्ता सहित अनेक जानकारों ने पहुंच कर कुशलछेम पूछी व शीघ्र स्वस्थ होने की कामाना की।
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-भरत सिंह राठौड़ और सत्यनारायण प्रजापत ने की मुलाकात, कुशलक्षेम पूछी
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- धनेरु गांव के प्रशासक मोहनलाल स्वामी ने की मुलाकात, कुशलक्षेम पूछी
सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सामाजिक कार्यकर्ता हरिप्रसाद सिखवाल,रमाकांत झंवर,मन्नू माहेश्वरी ने की मुलाकात कुशलक्षेम पूछी