सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ नेशनल हाइवे 11 पर सेरुणा गांव मे सड़क पर अचानक गाय आने से मिनी बस पलट गई सुचना मिलते ही सेरुणा पुलिस मोके पर पहुंची व घायलों को बस से बाहर निकाला व एम्बुलेंस से पीबाएम अस्पताल पहुंचाया बताया जा रहा है बस में सवार लोग किसी समारोह से बीकानेर जा रहे थे मोके पर सेरुणा थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा, एएसआईं पूर्णमल,महेश कुमार ढाका,रमेश कुमार पुलिस टीम मोके पहुंचे व घायलों को अस्पताल पहुंचाया,बताया जा रहा है की बस मे 25 ज़े ज्यादा लोग सवार थे इनमे 13 से ज्यादा लोगो को चोटें आईं बस को थाना लाया गया