सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ छात्र संगठन एसएफआई द्वारा आज कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिसमें ज्यादा से ज्यादा छात्राओं को जोड़ा गया। एसएफआई राजकीय छात्रावासो में छात्राओ को गुणवत्तापूर्ण भोजन और आवास की वकालत करती रही है। सदस्यता अभियान के दौरान सुमित्रा रैगर,आरती चौहान शौकीन काजी,गोपी पूनिया सुनीता,सारिका,तारा तूनगरिया,पूजा,मीरा,प्रियंका सरिता मोनू दुर्गा पूनम,अनीता,खेतू सहित अनेक छात्राएं मौजूद रही।