सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
क्षेत्र के गांव बिरमसर में आज युवा क्रांतिकारी संगठन और ABVP के कार्यकर्ताओं ने एक विशेष सफाई अभियान चलाकर गांव की गलियों वह पशु खेलियो की सफाई की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री लालचन्द मेघवाल बताया कि पशु खेलियो से दूषित पानी पीने से पशुओं में बिमारी की आकांक्षा ज्यादा बढ जाती है। जिससे ज्यादातर पशु अस्वस्थ होकर गंभीर बिमारीयों से ग्रस्त हो जाते है। पशुओ को शुद्ध व स्वच्छ पानी मिलने से व स्वस्थ रहते है। लालचन्द ने अपील की युवाओ व प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी समझ कर नियमित रूप से समय समय पर इन खेलियो की सफाई करनी चाइए जिससे इन बेजुबानों को शुद्ध व स्वच्छ जल मिल सके। आगामी दिनों में गर्मियों के मौसम में पशु व पक्षियों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था जरूर करे। लालचन्द ने बताया कि सगठन द्वारा समय यह अभियान जारी रहेगा। आज सफाई अभियान में एबीवीपी के नगर मंत्री लालचन्द मेघवाल मूलचंद भूराराम गोपीचंद प्रभूराम दोलतराम परमेश्वर सुरेश कानाराम किशन राकेश प्रकाश सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।