खरगोन जिले से सतियार्थ न्यूज़ से रिपोर्टर आशाराम कुंडले .
आज दिंनाक ०२/०३/२०२५ खरगोन जिले के बड़वाह तहसील के ग्राम भोगावा सिपानी मे शासकीय भूमि को लेकर दो गुटों मे बनी झगड़े की स्थिति कुछ स्वर्ण समाज के लोगो ने गणगौर घाट बनाने के लिए शासकीय जमीन पर मिट्टी डलवा ली और वहा पर sc कास्ट के लोगो को. गणगौर माता के रथो को रखने नही दिया जाता है और व्हा पर तार फेंसिंग करके गेट भी लगा दिया गया था और वहा पर राजपूत समाज के नाम से सामाजिक बोर्ड लगा कर घाट बनाया जा रहा था उसका विरोध sc समाज के लोगो ने विरोध किया और वहा पर बेड़िया थाना से दोनो थाने दर यादव जी और भागोर जी के साथ उनकी पुरी टीम और सनावद तहसीलदार साहब और पटवारी मैडम और बहुजन समाज पार्टी के भोपाल झोन के प्रभारी श्री संजय सोलंकी जी अधिकारियो से बात करके इस मामले को बखूबी समझदारी से हाल किया और उस शासकीय भूमि को आज तहसीलदार साहब ने उस भूमि को अपने कब्जे मे लेकर उसको शासकीय घोषित की है इसी के साथ वहा मौजूद ग्राम वाशी और ग्राम के मुखिया सरपंच महोदय जीतेन्द्र बिरला भी मौजूद रहे वही मौजूद वन्दे भारत लाइव न्यूज़ चैनल से खरगोन जिला रिपोर्टर आशाराम कुंडले ने भी मामले को अपने संघयन मे लिया
