सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
मंगलवार को गणगौर का पर्व धूमधाम से सम्पन्न हुआ युवतियों व महिलाओं ने गणगौर माता को कुएं पर फेरे लगवाकर विदाई दी इस दौरान कुछ युवतियां व महिलाएं भावुक हो गई और अगले बरस जल्दी आना की बात कहकर गणगौर को विदा किया। गणगौर का पर्व अंचल सहित प्रवासी नागरिकों ने भी धूमधाम से मनाया दिल्ली शालीमार बाग में स्थित निखिल डागा के प्रवास पर गणगौर का पर्व भी धूमधाम से सम्पन्न हुआ 16 दिन के इस आयोजन पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए निखिल ने बताया कि 31 मार्च को राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक पारम्परिक मातृ शक्ति आस्था,प्रेम एवं पारिवारिक सौहार्द्र के प्रतीक गणगौर पर्व भगवान शिव और मां पार्वती को समर्पित गणगौर का पर्व व माता की चौकी का आयोजन किया गया। जिसमे दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता भी शामिल हुई दिल्ली से सत्यार्थ के पाठक एडवोकेट निखिल डागा ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदया बहुत ही सरल व मिलनसार है। इतने व्यस्त कार्यक्रमों के बाद भी हमारे एक आग्रह पर कार्यक्रम में शामिल हुई निखिल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में शामिल होकर माता के भजनों की प्रस्तुति दी तथा माता का आशीर्वाद लिया