सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
आगामी 6 अप्रैल को आयोजित होनी वाली विराट धर्म यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार शाम विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में दुर्गा वाहिनी एवं मातृशक्ति की विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक संतोष बोहरा श्याम सुंदर जोशी और मदन सोनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में धर्मयात्रा को ऐतिहासिक व सफल बनाने साथ इसमें महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने पर विस्तार से चर्चा की गई। उपस्थित बहनों ने संकल्प लिया कि वे सनातन संस्कृति के गौरव को बनाए रखने और समाज में धार्मिक जागरूकता बढ़ाने के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करेंगी। महिलाओं की अधिकतम भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए अलग-अलग समितियों का गठन। भगवा ध्वज,पत्रक,पीले चावल पारंपरिक वेशभूषा और झांकियों के माध्यम से सनातन संस्कृति के संरक्षण का संकल्प। मातृशक्ति द्वारा रामलला,भारत माता महारानी लक्ष्मीबाई और झांसी की रानी जैसी झांकियों की विशेष तैयारी। नगर की महिलाओं को घर-घर संपर्क अभियान के तहत धर्मयात्रा से जोड़ने का निर्णय लिया बैठक में प्रमुख रूप से दुर्गा वाहिनी संयोजिका लक्ष्मी सुथार,सह संयोजिका प्रेक्षा पुगलिया छात्र प्रमुख भाग्यश्री सोनी,भूमिका जागिड़ मातृशक्ति संयोजिका मीनाक्षी डागा,सह संयोजिका मीना मोरवानी,सत्संग प्रमुख भगवती पारीक,सेवा प्रमुख ममता देवी,सह सत्संग प्रमुख सुमन मोदी,ममता सोनी,कांता जैन सुमन पुगलिया,मगन सेठिया,चंचल देवी डागा सहित नगर की कई सम्मानित मातृशक्ति उपस्थित रहीं।