ब्रेकिंग न्यूज़

सोनभद्र -बीआरसी पर कार्यकाल समाप्ति पर सभी एआरपी को किया गया सम्मानितसोनभद्र -138 एनआई एक्ट: दोषी शांतनु चतुर्वेदी को एक वर्ष की कैदपीएम मोदी का दुनिया को संदेश, अंग्रेजी में बोले- आतंकियों को धरती की छोर तक नहीं छोड़ेंगे..भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बताती है – सुश्री मोनिका पारीकयूथ कांग्रेस कार्यालय में स्वराज संवाद संगोष्ठी के साथ मनाया गया पंचायती राज दिवसभीम आर्मी भारत एकता मिशन ने संदीप कुमार भारतीय को दोबारा श्रीडूंगरगढ़ तहसील अध्यक्ष नियुक्त कियासोनभद्र -पुलिस मुठभेड़ में एक अभियुक्त गिरफ्तारसोशल मीडिया योग जनजागरण अभियान से पांच लाख से अधिक दर्शक प्रेरित हुए : निदेशक ओम कालवाशेरुणा सरपंच प्रतिनिधि ने मंत्री मदन दिलावर को सौंपा ज्ञापन, मनरेगा श्रमिकों का भुगतान, सहित विकास कार्यों में आ रही समस्याओं के समाधान की मांग, मिला आश्वासनबीकानेर: सुबह-सुबह शिक्षा मंत्री दिलावर ने ग्राम पंचायतों का निरीक्षण कर लिया जायजाकोटासर करणी गौशाला में भामाशाह ने पधारकर एकादशी के अवसर की गौसेवा कमेटी ने जताया आभारआचार्य महाप्रज्ञ के 16वें महाप्रयाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित,साध्वीवृंद के सान्निध्य में हुआ व्याख्यान, गीतिका और भावांजलि से गूंजा मालू भवनसुबह देश और राज्यों से बड़ी खबरें एक साथफायदे के चक्कर में भर-भरकर पी रहे हैं नींबू पानी, तो जरूर जान लें इसके हैरान करने वाला नुकसान24 अप्रैल 2025 गुरुवार आज का पंचांग व राशिफल और जानें कुछ खास बातें पंडित नरेश सारस्वत रिड़ी के साथ

पढ़े जिले व आस-पास की खबरें एक साथ

BAN831289

😊 Please Share This News 😊


Manoj Mundhra
Spread the love

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

1.महिला ने पानी की डिग्गी में कूदकर की आत्महत्या।

बीछवाल थाना क्षेत्र के पेमासर गांव में एक महिला द्वारा पानी की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना 31 मार्च की रात की बताई जा रही है, जहां पेमासर नायकों का मोहल्ला निवासी 54 वर्षीय प्रेम कंवर पत्नी बन्नेसिंह ने खेत में बनी पानी की डिग्गी में कूदकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना मृतका के पुत्र उम्मेदसिंह ने पुलिस को दी और मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुटी हुई है।

2.बुजुर्ग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बीकानेर। 75 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने की खबर सामने आयी है। घटना देशनोक पुलिस थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 25 इन्द्रा कॉलोनी में सुबह 5 बजे की है। इस सम्बंध में मृतक के बेटे अशोक मेघवाल ने मर्ग दर्ज करवायी है। प्रार्थी ने बताया कि उसके 75 वर्षीय पिता नारायण राम ने अलसुबह घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया। मर्ग दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

3.युवक को लाठी-थाप-मुक्कों से पीटा, गाली-गलौज का आरोप

मारपीट व गाली-गलौज करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 30 मार्च को गणेश मंदिर के पास मणिहारी गली नोखा की है। इस संबंध में जोरावपुरा नोखा निवासी कानाराम पुत्र आसुराम जाट ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने एकराय होकर उसके व उसके स्टाफ के साथ गाली-गलौज की तथा उसके बेटे के साथ लाठी व थाप-मुक्कों से मारपीट की। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

4.क्रेन की चपेट में आई तीन बच्चियां,एक की मौत

तीन बच्चियों को एक क्रेन ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे एक बच्ची की मौत हो गई। दो बच्चियां घायल हुई है। यह हादसा जिले के महाजन थाना क्षेत्र के सुई गांव में सोमवार शाम को हुआ। जहां अनियंत्रित एक क्रेन के तीन बच्चियों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई। दो बच्चियां घायल हुई है। सूचना मिलने पर महाजन पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया। वहीं, क्रेन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। महाजन थानाधिकारी कश्यप सिंह के अनुसार पुलिस क्रेन चालक की तलाश में जुटी हुई है।

5.बुजुर्ग के साथ मारपीट कर बनाया निवस्त्र वीडियो

जय नारायण व्यास कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने और इसका वीडियो बनाकर वायरल करने का मामला सामने आया है। देर रात की बताई जा रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार देर रात पवनपुरी में आर्या हॉस्पिटल के पास खानाबदोश कपिल नागपाल सो रहा था। इस दौरान दो युवक वहां आए और कपिल के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। उन्होंने बुजुर्ग के कपड़े फाड़ दिए और निवस्त्र कर वीडियो भी बना लिया। मारपीट से बुजुर्ग के शरीर से रक्त भी बहने लग गया। यह वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस हरकत में आई। वीडियो में आरोपी एक-दूसरे को चंदन व संदीप नाम से पुकार रहे है। जेएनवीसी थाने में मामला दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

6.55 वर्षीय महिला का शव पानी की डिग्गी में मिला पुलिस पहुंची मौके पर

शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में एक अधेड़ महिला का शव पानी की डिग्गी में मिलने से सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब एक बजे थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुची। पुलिस को पेमासर गांव में बनी पानी की डिग्गी में 55  वर्षीय महिला का शव मिला है। मृतक की पहचान प्रेम कंवर के रूप में हुई है। जो इसी गांव की निवासी थी। पुलिस ने शव को पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया है। इसको लेकर पुलिस पड़ताल कर रही है। पुलिस को प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस गांव में आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है।

7.युवक के साथ मारपीट कर निकाली जातिसूचक गालियां

करमीसर-बच्छासर रोड पर युवक के साथ मारपीट करने का मामला नाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना 29 मार्च की है। इस संबंध में बच्छासर हाल रोही बच्छासर नाईयों की बस्ती रोड ग्रेवल रोड पर खेत निवासी रुपाराम पुत्र भंवरलाल मेघवाल ने मेघासर निवासी ताराचंद व तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों द्वारा उसको करमीसर से बच्छासर रोड़ पर रोककर उसके साथ मारपीट की तथा जाति सूचक गालियां निकाली। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

8.कार-ट्रॉले की भिड़ंत में महिला सहित तीन की मौत

हनुमानगढ़ में मंगलवार सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। सुबह करीब 11 बजे कार और ट्रॉले की भिड़ंत के बाद तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। हादसे के बाद ट्राले का ड्राइवर फरार हो गया है। घटना पल्लू थाना क्षेत्र में दुधली गांव के पास की है। जानकारी के अनुसार हादसा ओवर स्पीड और ओवरटेक करने की जल्दबाजी के कारण हुआ। डेड बॉडी को पल्लू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। पल्लू पुलिस फिलहाल हादसे की जांच में जुटी हुई है।

9.गणगौर मेले में जाते समय हुआ हादसा

जिले के महाजन थाना क्षेत्र में सोमवार शाम को छह साल की बच्ची को बेकाबू हाइड्रा मशीन ने कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौत हो गई। वहीं बुजुर्ग महिला सहित दो बहनें घायल हो गई। घायलों को पीबीएम हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। हादसा महाजन थाना क्षेत्र के सूंई में हुआ। जानकारी अनुसार सूंई में गणगौर मेला भरा हुआ है। मेले में जा रही छह साल की बच्ची मोनिका को अनियमित हाइड्रा मशीन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं हाइड्रा की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला सावित्री देवी और दो बहनों प्रवीना व प्रीता घायल हो गई। ग्रामीणों के अनुसार अनियंत्रित हाइड्रा मशीन से बड़ी जनहानि हो सकती थी। गांव के ही एक युवक ने हिम्मत दिखाते हुए हाइड्रा पर चढ़कर जैसे-तैसे काबू किया। घटना की सूचना पर महाजन पुलिस थाना प्रभारी कश्यप सिंह जाप्ते सहित मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी ने बताया कि हाइड्रा मशीन को जब्त किया गया है। ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

10.ऑटो पलटने से छह लोग घायल, तीन की हालत गंभीर

चूरू के सिरसला से निराधनू गांव के बीच एक ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार 6 लोग घायल हो गए। इनमें से 3 लोगों को गंभीर चोट आई है। घटना के समय परिवार के सदस्य दोहिते के जन्मदिन समारोह में जा रहे थे। गंभीर रूप से घायल लोगों को निजी वाहन से डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। गंभीर घायलों में सिरसला निवासी मोहनलाल (65), रतनाराम (80) और दीक्षित (12) शामिल हैं। मोहनलाल ने बताया कि अन्य तीन घायलों को मामूली चोट आई है। इसलिए उन्हें अस्पताल नहीं लाया गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने तीनों गंभीर घायलों का इलाज किया। उनके एक्स-रे और सीटी स्कैन भी कराए गए हैं। हादसे की सूचना मिलते ही अस्पताल में घायलों के परिजनों की भीड़ जमा हो गई। डॉक्टरों के अनुसार अब तीनों घायलों की स्थिति सामान्य है।

11.शराब पार्टी के दौरान युवक की संदिग्ध मौत

शहर के गंगाशहर थाना क्षेत्र में शराब पार्टी के दौरान एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक के भाई ने हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल मृतक का शव पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है, जहां सोमवार को उसका पोस्टमार्टम किया जाएगा। गंगाशहर थाने में रविवार को प्रदीप नामक व्यक्ति ने अपने भाई लोकेश (42) की मौत को हत्या करार देते हुए पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रदीप ने बताया कि उसे अपने भाई की मौत की सूचना मिली, जिसके बाद जब उसने मौके पर जानकारी जुटाई तो पता चला कि लोकेश अपने दोस्तों के साथ शराब पार्टी कर रहा था। प्रदीप को संदेह है कि शराब पार्टी के दौरान उसके दोस्तों ने किसी षड्यंत्र के तहत उसके भाई की हत्या कर दी। गंगाशहर पुलिस में हत्या की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार परिवादी की रिपोर्ट पर हत्या की आशंका में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसकी गंगाशहर सीओ द्वारा जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस शराब पार्टी में शामिल अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है और मौके से साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। फिलहाल, मृतक का शव पीबीएम हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखा गया है और सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर कार्रवाई की जाएगी। मौत के पीछे के रहस्य को सुलझाने में जुटी पुलिस शराब पार्टी के दौरान युवक की अचानक मौत होना कई सवाल खड़े कर रहा है। पुलिस इस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है, जिसमें हत्या, दुर्घटनावश मौत और शराब की ओवरडोज से मौत की संभावना को ध्यान में रखा जा रहा है। पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही जांच के बाद इस रहस्यमयी मौत का सच सामने आ जाएगा

12.चोरों ने फैक्ट्री के तोड़े ताले, डेढ़ लाख रुपए किये पार

शहर के कोटगेट थाना क्षेत्र स्थित एक कैमिकल फैक्ट्री में चोरों ने सेंधमारी करते हुए चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की यह वारदात रानी बाजार विशाल धर्म कांटा के पास स्थित कैमिकल फैक्ट्री में 29 मार्च की रात को हुई। इस संंबंध में रिको रोड नंबर 11 के पास घड़सीसर निवासी वाजिद अली ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि उसकी कैमिकल फैक्ट्री विशाल धर्म कांटा के पास है। 29 मार्च की शाम आठ बजे फैक्ट्री बंद करके गया था। फैक्ट्री की आलमारी में डेढ़ लाख रुपए रखकर गया था। 30 मार्च की सुबह छह बजे आकर देखा तो फैक्ट्री के ताले टूटे हुए थे व आलमारी में रखे रुपए गायब थे। सामान बिखरा हुआ पड़ा था। कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

13.लाईब्रेरी जाने का बोलकर घर से निकला नाबालिग, नहीं लौटा घर, परिजन परेशान

लाईब्रेरी जाने का बोलकर घर से निकला 15 वर्षीय बालक वापिस घर नहीं लौटा। ऐसे में परिजनों ने पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया है। घटना गजनेर थाना क्षेत्र की है। इस सबंध में भोलासर निवासी सुरजाराम ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि 29 मार्च को दोपहर एक बजे उसके छोटे भाई का 15 वर्षीय पुत्र जो घर पर गांव में स्थित लाईब्रेरी जाने का कहकर गया था, जो शाम तक वापिस घर नहीं लौटा। ऐसे में परिवार के लोगों ने उसकी गांव सहित रिश्तेदारों में यहां सब जगह तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे

Donate Now

MORE STORIES

Live AajTak TV

वोट जरूर करें

Sorry, there are no polls available at the moment.

विज्ञापन बॉक्स

[Rich_Web_Slider id="1"]

RASHIFAL

LIVE CRICKET

WEATHER UPDATE

+38
°
C
High:+41
Low:+31
Wed
Thu
Fri
Sat
[covid19-country-updates country=IN country_list=0 layout=3 label="India Covid19 Data" colors="#d80027,#0052b4"]

Stock Market Update

Panchang

LIVE FM

    [Rich_Web_Slider id="1"]
    error: Content is protected !!