Advertisement

कानपुर – ऑनलाइन फ्रॉड लोन कंपनियों को सरकार करे नोटिस जारी

कानपुर ब्रेकिंग न्यूज

नितीश श्रीवास्तव

सत्यार्थ न्यूज़,,,,,

ऑनलाइन फ्रॉड लोन कंपनियों को सरकार करे नोटिस जारी

आज कल देखा जा रहा की प्राइवेट कंपनी ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड लोन दे रही और लोगो के नंबर भी निकाल कर उनके रिश्तेदार और परिवार जनों को कॉल करके धमकी देते है इसके चलते एक परिवार की मां और बीवी की तबियत भी खराब हो गई वही दूसरी तरफ बजाज फाइनेंस कंपनी वाले ईएमआई टाइम से पहले ग्राहक जमा करता है तो उसके एकाउंट पे फाइन लगा देते जिसके चलते उसका पूरा अकाउंट माइनस हो गया ग्राहक अब उपभोक्ता ऑफिस में कंप्लेन करे,,

सरकार को जितनी भी ऑनलाइन फ्रॉड लोन कंपनी है जैसे slice postpe uni card in sab ko नोटिस जारी किया जाए की आप किसी की कॉन्टैक्ट डिटेल नही निकाल सकते नही फैमिली और रिश्तेदार को कॉल कर सकते है।

बिना ग्राहक को वेरिफाई किए लोन देने पर, बाद में किस्त जमा ना होने पर कम्पनी स्वयं होगी जिमेदार 

अगर कोई भी बैंक ग्राहक को बिना वेरी फाई किए बिना बिना घर देखे अगर क्रेडिट कार्ड या लोन देता है और किसी कारड़ ग्राहक टाइम पे पैसा नहीं मिलता या भाग जाता तो उसमे ग्राहक जिमेदार नही,,

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!