सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता नरसीराम शर्मा
सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
*==============================*
*1* वक्फ संशोधन बिल 2 अप्रैल को पेश हो सकता है, रिजिजू बोले- इसकी तैयारी कर रहे; शाह ने कहा था- इसी सत्र में लाएंगे
*2* वक्फ संशोधन विधेयक संविधान पर सीधा हमला’, केंद्र पर बरसे जयराम रमेश; TDP और JDU से पूछा उनका रुख
*3* मोहन भागवत ने सोमवार को कहा कि आज पूरा विश्व भारत की ओर समाधान की तलाश में देख रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत की प्राचीन ज्ञान परंपरा, विशेष रूप से हमारे शास्त्रों में निहित ज्ञान, न केवल भारत के लिए बल्कि संपूर्ण विश्व के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण है
*4* वरिष्ठ RSS नेता भैयाजी जोशी ने ‘औरंगजेब विवाद’ को बताया अनावश्यक, कहा- ‘मकबरा बना रहेगा,आरएसएस के नेता ने नागपुर में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से एक सवाल के जवाब में कहा कि जिसकी भी आस्था है, वह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में स्थित उसकी कब्र पर जाएगा।
*5* दैनिक भास्कर से बोलीं सुनीता विलियम्स- भारत महान, जल्द आऊंगी, लोगों से मिलकर एक्सपीरियंस शेयर करूंगी, अंतरिक्ष से हिमालय देखना शानदार
*6* कठुआ में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 3 दहशतगर्दों के छिपे होने की आशंका, सर्च ऑपरेशन जारी
*7* अब और ताकतवर बनेगा भारत! अमेरिका के साथ मिलकर परमाणु रिएक्टरों का करेगा डिजाइन और निर्माण, चीन को मिलेगी टक्कर
*8* HAL की ऊंची उड़ान: 30400 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई, ऑर्डर भी बढ़े
*9* राउत बोले- मोदी रिटायरमेंट पर चर्चा करने नागपुर गए, RSS उत्तराधिकारी तय करेगा; फडणवीस बोले- पिता के रहते उत्तराधिकार पर चर्चा हमारी संस्कृति नहीं
*10* उत्तराखंड में कई जगहों के नाम बदले, हरिद्वार का औरंगजेबपुर अब शिवाजीनगर से जाना जाएगा,अकबरपुर-मोहम्मदपुर और अब्दुलपुर जैसे नाम भी बदले गए
*11* पश्चिम बंगाल में सिलेंडर ब्लास्ट, 7 की मौत, मरने वालों में 4 बच्चे और 2 महिलाएं शामिल, विस्फोट से घर में रखे पटाखे जलने से आग फैली
*12* अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस में आग, इटारसी के पास सवा घंटे खड़ी रही ट्रेन; आग वाली बोगी को अलग कर रवाना की गई
*13* पूर्व केंद्रीय मंत्री गिरिजा व्यास और कांग्रेस की वरिष्ठ नेता हादसे का शिकार, आरती करते समय दुपट्टे में आग लगने से झुलसीं
*14* 2 हाथ लंबी मूंछ, हाथों में तलवार और भाले; जयपुर में निकली गणगौर माता की शाही सवारी-
*15* सावधान! अप्रैल से जून में खूब पड़ने वाली है गर्मी, लू की मार भी करेगी बेहाल; मौसम विभाग ने चेताया,आज से ही झेलनी होगी तपिश
*16* मुंबई ने IPL 2025 में पहला मैच जीता, कोलकाता को 8 विकेट से हराया; अश्विनी कुमार को 4 विकेट, रायन रिकेलटन की फिफ्टी
*17* नए टैक्स रिजीम में 12.75 लाख तक की छूट, एटीएफ 6 हजार रुपए सस्ता, इनएक्टिव मोबाइल पर UPI बंद; आज से लागू हुए बदलाव
*18* म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या 2,000 के पार, 3,900 से ज़्यादा लोग घायल, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी
*===============================*