सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
गांव कोटासर की श्री करणी गोसेवा समिति गौशाला के परिसर में आज अमावस्या पर हवन अनुष्ठान पंडित विजय कुमार व अजय कुमार जाजड़ा दुलचासर ने वैदिक मंत्रोंचार के साथ संपन्न करवाया इस दौरान ग्राम वासियों ने सामूहिक रूप हवन में घी खोपरो की आहुतियां देकर सुख समृद्धि की कामना की। अमावस्या के पावन अवसर पर भामाशाहों ने सामूहिक रूप से 21 क्विंटल हरी सब्जी लौकी काकड़ी काकड़िया खीरा आदि का गौ माता को भोग लगाया गंगा शहर निवासी ओमप्रकाश जोशी एवं दिनेश कुमार लुणावत ने 2100 रुपये राजेंद्र कुमार जोशी 2500 रुपये चेन्नई प्रवासी श्याम सुंदर सुथार दुलचासर 2100 रुपये बड़ोदरा प्रवासी अर्जुन पुत्र पहलाद सुथार दुलचासर 2100 रुपये की सेवा राशि समर्पित की। वही शिवरतन सोमानी श्रीडूंगरगढ़ हाल गुवाहाटी ने किया सामूहिक रूप से हरी सब्जियों का भंडारा कर गौवंश को भोग लगाया। गुप्त दान के रूप में एक कड़ाई मूंग चूरी का भोग लगाया। दिल्ली प्रवासी गोपाल महिया दुलचासर ने एक पिकअप चारा दान का संकल्प लिया। दुलचासर के रामेश्वरलाल सुथार,राजकुमार कंगला जोशी,श्री भगवान नाई,धर्मेंद्र स्वामी,मालचंद ओझा,कोटासर के पिथाराम सारण मूलाराम सारण,माल सिंह राठौड़,मोहनसिंह चौहान बेंगलुरु से गुप्त दानदाता सहित सभी ने गुड़ की सेवा समर्पित कर पुण्य का लाभ प्राप्त किया। रिछपाल धारणिया सांवतसर ने 1 बोरी खल समर्पित कर गौ सेवा का सौभाग्य प्राप्त किया। अमावस्या पर गौशाला में पधारे सभी दानदाताओं का गौशाला कमेटी द्वारा दुपट्टा पहनाकर सामान किया गया। ग्रामवासी मदनलाल जोशी, मालसिंह, मोहनसिंह, ओमसिंह गोपालक प्रेम देवासी आदि ने गौ सेवा हेतु श्रमदान करते हुए गौसेवा का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी ने सभी का आभार जताया।