संवाददाता धनंजय सिंह जनई रायबरेली
अंधेर नगरी चौपट राजा टका रायबरेली महराजगंज तहसील के महराजगंज इन्हौना सम्पर्क मार्ग

मार्ग का हैँ यहाँ पीडब्ल्यूडी विभाग रायबरेली द्वारा प्राइवेट विद्यालय के सामने सरकारी सड़क बना दी वहीं पर प्राथमिक विद्यालय खेरवा का सरकारी विद्यालय था वहां पर कुछ काम नहीं किया जहां पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने काम करने मना कर दिया क्योंकि सरकारी धन का दुरुपयोग कर प्राइवेट विद्यालय के गेट तक बना दी सड़क सुनने में आ रहा है प्राइवेट विद्यालय के गेट तक सरकारी सड़क बनाने में मोटी रकम का हुआ लेनदेन हुआ हैँ देखा जाए तो डामर रोड के नीचे पड़ने वाली गिट्टी भी एक ट्रक इस प्राइवेट विद्यालय के गेट के बगल में इन विभाग के अधिकारियों ने डाल दिया जनता के टैक्स के पैसे से बन रही सड़क दुरुपयोग कर प्राइवेट विद्यालय का हो रहा महिमामंडन महराजगंज इन्हौना संपर्क मार्ग पर आने वाले कई गांव के प्रमुख रास्तों पर आज भी गड्ढे हैं अधिकारियों ने कहा कि सड़क बनाने का पैसा आता सड़क बनेगी लेकिन आखिर क्या कारण था जो प्राइवेट विद्यालय के गेट तक सड़क बना दिया गया















Leave a Reply