विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️ ✍️ आदिवासी छात्र युवा संगठन पखांजूर ने भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु की 94 वा शहीद दिवस मनाया !

पखांजूर – आदिवासी छात्र युवा संगठन के द्वारा गोंडवाना भवन पखांजूर में क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरु की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धाजंलि दी गई । शहीद भगत सिंह,सुखदेव,राजगुरू अमर रहे, इंक़लाब ज़िंदाबाद,साम्राज्यवाद मुर्दाबाद,समाजवाद ज़िंदाबाद के नारे लगाये गये । 
जनपद पंचायत कोयलीबेड़ा अध्यक्ष श्यामबत्ती मंडावी,आदिवासी छात्र युवा संगठन के अध्यक्ष राजेश नुरूटी महामंत्री विनोद कुमेटी, सर्कल सचिव सविता नुरुटी रुकनी जुर्री,कहा कि इन वीर सपूतों के बलिदान की स्मृतियाँ देश के कण-कण में विद्यमान है और आने वाली पीढ़ियों को हमेशा राष्ट्रभक्ति और साहस की प्रेरणा देता रहेगा।
भारत देश के इन महान सपूतों ने देश की स्वतंत्रता के लिए हंसते-हंसते फांसी का फंदा चूम लिया। उनका त्याग और वीरता हम सभी के लिए आदर्श है।
इस कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष श्यामबत्ती मंडावी,आदिवासी छात्र युवा के अध्यक्ष राजेश नुरूटी, महामंत्री विनोद कुमेटी, छोटेबेटिया सर्कल सविता नुरुटी, सदस्य राजकुमारी टेकाम , सनीता नुरुटी, निलेश कोरचा , नवीन उईके, आकाश पल्लो, निशंत बाड़ा, मानिस नर्वस, सुमेश कोमरा, मुकेश मिंज आदि उपस्थित थे


















Leave a Reply