सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मिडिया प्रभारी
श्री करणी गौसेवा समिति गौशाला कोटासर में आज सुप्रसिद्ध संगीत कलाकार श्री तोलाराम सोनी सिनियाला अपनी संगीत टीम के साथ गौशाला पधारे गौशाला का अवलोकन किया। गौ माताओं के दर्शन करते हुए सामूहिक रूप से एक पेटी गुड़ की पावन सेवा समर्पित करने का सौभाग्य प्राप्त किया गौशाला कमेटी ने संगीत कलाकारों को दुपट्टा पहनाकर गौशाला स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित कर आभार जताया