विशेष संवाददाता पुनीत मरकाम कांकेर ✍️ ✍️ विधायक श्री नेताम ने कलेक्टर श्री क्षीरसागर के साथ विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
26 मार्च को आयोजित जिला स्तरीय बस्तर पण्डुम की तैयारियों को लेकर की समीक्षा
उत्तर बस्तर कांकेर, 22 मार्च 2025/कांकेर विधायक श्री आशाराम नेताम और कलेक्टर श्री नीलेश कुमार महादेव क्षीरसागर ने जिले में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों और शासकीय अस्पताल का आज सुबह सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सिंगारभाट स्थित गोंडवाना भवन परिसर में 26 मार्च से आयोजित होने वाले जिला स्तरीय बस्तर पंडुम की तैयारियों की समीक्षा की, साथ ही सभी प्रकार की अनिवार्य सेवाओं व सुविधाओं को उपलब्ध कराने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इसमें हिस्सा लेने जिले के सभी 07 विकासखंड से आने वाले प्रतिभागियों की सुविधाओं का विशेष तौर पर ध्यान रखते हुए पूर्व में ही जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
खेल मैदान के निर्माण कार्य में तेजी लाने दिए निर्देश
विधायक और कलेक्टर ने सिंगारभाट स्थित खेल मैदान में प्रस्तावित एस्ट्रोटर्फ ग्रास फुटबॉल मैदान और सिंथेटिक ट्रैक के निर्माण कार्य में तेजी लाने के साथ ही स्विमिंग पुल के जीर्णोद्धार के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं खेल विभाग के अधिकारी को गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष रूप से ध्यान रखने हेतु निर्देशित किया।
जिला अस्पताल निरीक्षण में ठेकेदार पर सख्ती
इसके बाद कोमल देव शासकीय जिला चिकित्सालय का विधायक श्री नेताम और कलेक्टर श्री क्षीरसागर द्वारा निरीक्षण किया गया, जहां पर भर्ती मरीजों एवं उनके परिजनों का हालचाल जाना। इसके अलावा अस्पताल परिसर में अधूरे भवन निर्माण कार्य में विलंब होने पर विधायक ने नाराजगी जताते हुए ठेकेदार को साफ तौर पर कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करें । साथ ही अस्पताल कर्मचारियों को समय पर ड्यूटी पर पहुंचने और परिसर में नियमित साफ-सफाई बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए।
प्रवेश द्वार और डोम निर्माण की प्रगति का लिया जायजा
इसी तरह पुराने कचहरी परिसर में प्रवेश द्वार के जीर्णोद्धार कार्य की प्रगति का जायजा लिया गया। साथ ही प्रस्तावित भवन और डोम स्थल का भी निरीक्षण किया गया। सेंट्रल लाइब्रेरी और तहसील कार्यालय का निरीक्षण करते हुए विधायक ने लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर को गुणवत्ता पूर्ण कार्य सुनिश्चित करने और निर्धारित समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर पालिका कांकेर के अध्यक्ष श्री अरुण कौशिक और वरिष्ठ नागरिक महेश जैन भी उपस्थित थे।
सड़क निर्माण में तेजी लाने पर जोर
निरीक्षण के दौरान सिविल लाइन में निर्माणाधीन सड़क की प्रगति से अवगत होते हुए विधायक और कलेक्टर ने विद्युत पोल शिफ्टिंग कार्य में तेजी लाने के साथ साथ अधूरे सड़क निर्माण और डामरीकरण कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश पीडब्ल्यूडी और विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए। सिविल लाइन में नालंदा परिसर की तर्ज पर बनने वाली नई लाइब्रेरी का कार्य भी शीघ्र शुरू करने के निर्देश दिए गए।
माकड़ी में स्वास्थ्य विभाग की प्रस्तावित भूमि की ली जानकारी
तत्पश्चात माकड़ी स्थित स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रस्तावित भूमि के संबंध में जरूरी जानकारी लेते हुए निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पंचायत के सीईओ श्री हरेश मंडावी, मेडिकल कॉलेज कांकेर की डीन डॉ. यास्मीन खान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेश शांडिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में नवदम्पतियों को दी बधाई
तत्पश्चात निरीक्षण के दौरान जिले के नरहरपुर ब्लॉक में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 88 दंपति का विवाह संपन्न हुआ, जहां पर सभी नवदम्पतियों को 35-35 हजार रुपए के चेक वितरित वितरित किए गए। उक्त विवाह समारोह में पहुंचकर विधायक और कलेक्टर ने उन्हें नवदाम्पत्य जीवन में प्रवेश की बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री विपिन जैन ने बताया कि आज जिले के कांकेर और नरहरपुर ब्लॉक में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत 88 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। इसके अतिरिक्त भानुप्रतापपुर, चारामा, अंतागढ़ और दुर्गुकोंदल विकासखंड में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विवाह संपन्न कराया गया।