नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बूंद कुंवर मास्को मनौरा ग्राम पंचायत के होली मिलन समारोह में हुए शामिल,
रंग अबीर गुलाल एक दूसरे को लगाकर सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने मनाया होली…

सूरज यादव– गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र अन्तर्गत इलाकों में भी देखने को मिला होली के रंग ग्राम पंचायत मनौरा प्रांगण में होली मिलन समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बूंद कुंवर मास्को शामिल हुए, ग्राम पंचायत मनौरा सरपंच, उपसरपंच और सभी पंच गणों ने जिला पंचायत सदस्य बूंद कुंवर मास्को का जिला पंचायत सदस्य में निर्वाचित होने के बाद मनौरा ग्राम पंचायत भवन में प्रथम आगमन पर स्वागत किए, वही नव निर्वाचित जिला पंचायत सदस्य बूंद कुंवर मास्को समस्त क्षेत्र वासियों को लोक पारंपरिक त्यौहार होली और रंग पंचमी कि बधाई शुभकामनाए दिए साथ ही होली को सौहार्दपूर्ण, शान्ति और सदभाव के साथ मनाने को कहा, मनौरा ग्राम पंचायत के सरपंच अश्वनी कुमार और उपसरपंच सहित समस्त वार्डो के पंच गणों ने होली मिलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया।


















Leave a Reply