Advertisement

नशा मुक्त अभियान में युवाओं की भागीदारी की अहमः- सिद्धान्त जैन आईपीएस

रिपोर्टर इंद्रजीत
स्थान कालावाली

कालांवाली का वार्ड न. 7 व 8 भी हुआ नशा मुक्त गांवों व वार्डों की सूची में शामिलकिया
नशा मुक्त अभियान में युवाओं की भागीदारी की अहमः- सिद्धान्त जैन आईपीएस


पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन की अगुवाई में नशा मुक्ति टीम व आमजन के सहयोग से आज शहर कालांवाली का वार्ड न. 7 व 8 नशा मुक्त गांवों व वार्डों की सूची में अपना नाम दर्ज करवाने में कामयाब हो गये है । इसके साथ ही डबवाली जिला के 62 गांव व 16 वार्ड नशा मुक्त घोषित किए जा चुके हैं । पुलिस अधीक्षक ने नशा मुक्त वार्ड बनाने के लिए पुलिस प्रशासन की मदद करने के लिए एमसी संजय कुमार व अमृतपाल गर्ग व वार्ड वासियों का धन्यवाद किया व नशा मुक्त वार्ड का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । अब वो दिन दूर नहीं जब डबवाली का हर एक व्यक्ति एक स्वर में बोलेगा कि हमारा डबवाली जिला अब नशा मुक्त हो गया है । जिसके लिए डबवाली पुलिस की भिन्न टीमें नशा तस्करी पर प्रहार करने व आमजन को नशे के दुष्परिणामों बारे जागरूक करने का काम पूरी मेहनत व लगन से कर रही है । इसी कड़ी में क्राइम यूनिट की टीमें लगातार दिन रात एक करके नशा तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजने का कार्य पुरे जोर शोर से कर रही है ।


पुलिस नशा छोड़ने वाले युवाओं की कर रही है मदद – उन्होंने कहा कि पुलिस नशा तस्करों को पकड़ने के साथ-साथ नशा करने वाले लोगों को चिन्हित करके उनका नशा छुड़ाने का कार्य भी कर रही है । उन्होंने समारोह में लोगों से आह्वान किया कि एक जुट होकर डबवाली के माथे से नशे का कलंक मिटाने में पुलिस का सहयोग करें और युवाओं को नशे को त्याग कर खेलों की ओर आने को प्रेरित करें । डबवाली पुलिस की विभिन्न प्रकार की टीमें युवाओं को पिछले काफी समय से जिले के अधिकतर स्कूलों/कॉलेजों एवं गांवों में जागरूकता अभियान व खेलों का आयोजन कर रही हैं । जिसके सार्थक परिणाम भी सामने आ रहे हैं । युवा योग व खेलों जैसे कबड्डी, क्रिकेट, खो-खो, एथलेटिक्स व बैडमिंटन की प्रतिस्पर्धाओं में बढ-चढ कर भाग लें । अभिभावक भी उनका इन कार्यों में सहयोग करें ।


नशा तस्करों का किया जाए सामाजिक बहिष्कार – उन्होंने कहा कि सामाजिक बुराई के खिलाफ कोई भी अभियान तब तक सफल नहीं होगा जब तक समाज का हर वर्ग एकजुट होकर इस बुराई के खिलाफ ना खडा हो । उन्होंने उपस्थित व्यक्तियों से आह्वान किया कि नशा तस्करों का सामाजिक बहिष्कार किया जाए । यदि कहीं कोई व्यक्ति नशा बेचता हुआ पाया जाता है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी जाए । इसके साथ-साथ पुलिस के टोल फ्री नं 9050891508 पर भी सूचना दी जा सकती है ।
इस अवसर पर नशा छोड़ने वाले युवाओं ने मंच से अपने नशा छोड़ने के अनुभवों को साझा किया और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली संदीप धनखड़, प्रभारी थाना कालांवाली उप नि. रामफल, प्रभारी चौकी कालांवाली P/SI सुनील कुमारउप निरीक्षक सुग्रीव सिंह प्रभारी नशा मुक्ति टीम व अन्य पुलिस कर्मचारियों सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण उपस्थित रहे ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!