सड़क दुर्घटना में पत्रकार डॉ रमेश घायल
सोनभद्र /संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
——————————–
सोनभद्र। जनपद के घोरावल थाना अन्तर्गत भगवास (औराही) के पास सड़क दुर्घटना में पत्रकार डाक्टर रमेश कुमार कुशवाहा बीती रात गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बताया जाता है कि गत शनिवार की देर शाम उक्त पत्रकार एवं एक और युवा अपने औराही आवास से शाहगंज घोरावल मार्ग पर स्थित विधायक डॉ अनिल मौर्या के आवास की तरफ पैदल जा रहे थे इसी बीच तेज गति से आ रहा वाइक वाला धक्का मारकर भगा निकला। इस दुर्घटना में पत्रकार एवं एक अन्य व्यक्ति घायल हो गए।इस दुर्घटना में पत्रकार डाक्टर रमेश कुमार कुशवाहा को सिर के भाग और जबड़े में चोट लगी है। पीड़ित लोगों द्वारा सम्बंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।