संवाददाता धनंजय सिंह जनई रायबरेली
ये सब है उत्तर प्रदेश सरकार के होनहार सफाई कर्मचारी किसी अंगल से लग रहा ये सफाई कर्मचारी हैं
रायबरेली महराजगंज, ग्राम सभा मोन मे आज स्वच्छता पखवाड़ा के तहत अट्ठारह सफाई कर्मचारी की ड्यूटी ब्लाक द्वारा लगाई गयी जिनकी डिप्यूटी सुबह आठ बजे से है पहुंचे दस बजे और ग्राम सभा में बैठकर आपस में बात कर रहे थे ये किस इंगल से लग रहे हैं सफाई कर्मचारी ये तो ग्राम प्रधान या वीडियो साहब लग रहे हैं सरकार की आंखों में धूल झोंककर पैसा ले रहे आखिर कब खत्म होगा उत्तर प्रदेश से भ्रष्टाचार सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है ब्लाक के जिम्मेदार अधिकारी मौन हैं योगी आदित्यनाथ जी के भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टाईलेंस का मजाक उडा रहे महराजगंज ब्लाक के सफाई कर्मचारी