राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में पूसा मण्डल के कुबौलीराम गांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ग्राम परिक्रमा यात्रा किया। यात्रा का नेतृत्व किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सह कार्यकर्म प्रभारी कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया। वहीं अध्यक्षता राजेश सिंह ने किया। संचालन मण्डल अध्यक्ष रंजीत शर्मा द्वारा किया गया। इस यात्रा के दौरान जिला मंत्री संजीव कुमार सिंह ने किसानों से आग्रह किया कि कम मात्रा में रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग करना ही श्रेयस्कर होगा, दुधारू मवेशी का पालन करें, अपने खेतों में वर्मी एवं गोबर का प्रयोग करें, यूरिया की जगह नैनो का छिड़काव करें, कार्यकर्म में रंजित शर्मा ने पीएम द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न तरह के योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए जागरूक होने की अपील की।