सबलगढ़ मुरैना
रामपहाड़ी के पास हुआ भीषण हादसा, चलते ट्रक में लगी भीषण आग वक्त रहते चालक ने बचाई अपनी जान
सबलगढ़ क्षेत्र – के रामपहाड़ी गांव के पास चलते ट्रक में आग लग गई, जिससे बड़ी अनहोनी होते होते बच गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार दरमियानी रात ट्रैक क्रमांक आरजे
05 सीबी 3767 सबलगढ़ से टेटरा की ओर जा रहा था एक ब्रेकर पर ब्रेक देते समय ट्रैक में अचानक आग लग गई, जैसे ही आग लगी ट्रक ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भाग गया गनीमत यह रही कि कोई अनहोनी नहीं होई! जहां पर आग लगी है वहां पर वीरवार का माहौल बना रहता है आज रात की वजह दिन में लगती तो तो कोई भी अनहोनी हो सकती थी एवं वीडियो भी सूट किया गया है
संवादाता -दुर्गेश कुशवाह