दो अलग-अलग मामलों में अवैध हथियारों सहित दो आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों से एक देशी कट्टा एवं 5 कारतूस अवैध हथियार बरामद।
पलवल-11 मार्च
कृष्ण कुमार छाबड़ा
डिटेक्टिव स्टाफ की टीम में तैनात हेड कांस्टेबल छोटू राम ने थाना चांदहट क्षेत्र अंतर्गत गांव गन्नीकी से घोडी जाने वाले रोड से आरोपी सौरव निवासी गन्नीकी को एक देशी कट्टा व एक कारतूस अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
इसी प्रकार दूसरे मामले में टीम में तैनात हेड कांस्टेबल समीम ने मिली विश्वसनीय सूत्रों से सूचना के आधार पर थाना सदर पलवल क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर रोड नजदीक गांव दिघोट से पवन निवासी हरि नगर कालोनी पलवल को गांव से 04 जिन्दा रोन्द अनुमानित 315 बोर सहित काबू किया।
उपरोक्त मामलों में बरामद हथियार बारे आरोपी अपना लाईसैंस/परमिट पेश नहीं कर सके। आरोपियों के विरुद्ध संबंधित थानों में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीबद्ध कर कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।