Advertisement

निचलौल थाना क्षेत्र के मटरा धमऊर के पास से बांग्ला देशी नागरिक गिरफ्तार

निचलौल थाना क्षेत्र के मटरा धमऊर के पास से बांग्ला देशी नागरिक गिरफ्तार

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

महराजगंज भारत – नेपाल सीमा पर तैनात, एसएसबी की टीम ने सोमवार को पेट्रोलिंग के दौरान, एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है।

मटरा-धमऊर क्षेत्र के पिलर संख्या 501-6 के पास से पकड़े गए बांग्ला देशी नागरिक के पास ट्रैवलिंग से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। जिसके बाद निचलौल पुलिस ने उसके विरुद्ध विदेशी विषयक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसएसबी के सहायक उप निरीक्षक गणेश चंद्र दास ने बताया कि – उन्हें सोमवार की सुबह करीब नौ बजे नेपाल से भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर हमराहियों के साथ घेराबंदी की।

नेपाल की ओर से आते हुए देख, जब संदिग्ध व्यक्ति को रोका गया तो वह घबरा गया और कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम सैफुल इस्लाम उम्र 35 वर्ष पुत्र मोहम्मद ईशान अली, निवासी ग्राम दुपूरिया, पोस्ट धंसिल, थाना जिनाईकटी, राज्य माएमनसिंह, बांग्लादेश बताया।

सैफुल इस्लाम के पास कोई वैध पासपोर्ट, वीजा या अन्य पहचान पत्र नहीं था।

पूछताछ में पकड़ा गया व्यक्ति बांग्लादेशी भाषा में स्पष्ट रूप से बात कर रहा था। वह भारत आने का कोई ठोस कारण नहीं बता सका। हालांकि, उसके पास से कोई अवैध वस्तु बरामद नहीं हुई है। एसएसबी ने मामले की जानकारी स्थानीय निचलौल पुलिस को दी। जिसके बाद थाना प्रभारी की तहरीर पर विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी अनुज कुमार सिंह ने बताया कि बांग्लादेशी नागरिक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उस व्यक्ति से पूछताछ जारी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वह किसी आपराधिक गतिविधि से तो नहीं जुड़ा था, और भारत आने का उसका मकसद क्या था।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!