Advertisement

हेड काउंट सर्वे का कार्य समय सीमा में 15 मार्च तक सभी ए एन एम पूर्ण करें …..डॉ0 स्नेही

हेड काउंट सर्वे का कार्य समय सीमा में 15 मार्च तक सभी ए एन एम पूर्ण करें डॉ0 स्नेही

सत्यार्थ न्यूज़ रिपोर्टर- इश्तियाक अली

स्योहारा /बिजनौर -साप्ताहिक बैठक में सीएचसी स्योहारा अधीक्षक डॉ स्नेही ने दिए सभी को निर्देश।राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान में किसी भी तरह की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी… डॉ स्नेही। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में अधीक्षक और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ0 बी0 के0 स्नेही की अध्यक्षता में आज सोमवार को एएनम व स्वास्थ्य कर्मियों की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिसमें डॉ0 स्नेही ने सभी को निर्देशित किया कि सरकार द्वारा राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत गांव गांव में 2 मार्च से 15 मार्च तक हेड काउंट सर्वे को कराया जा रहा है जिसमें आशा घर घर जाकर गर्भवती महिलाओं ओर बच्चों का सर्वे कर रही है ,जिसमें मार्च 2020 के बाद पैदा हुए बच्चों का रिकॉर्ड अपडेट किया जा रहा है।इसके बाद 16 मार्च से 25 मार्च तक नए वित्तीय वर्ष के लिए राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम का माइक्रो प्लान बनाया जाएगा ताकि कोई भी जच्चा ओर बच्चा टीकाकरण से न छूट पाए।इसकी प्रतिलिपियां जिले पर भी भेजी जाएगी।इसके साथ ही डॉ0स्नेही ने बताया कि यू-वीन पोर्टल एप ओर ई कवच पोर्टल पर टीकाकरण सत्रों पर शत प्रतिशत लोगिन कर उसमें टीकाकरण ओर अन्य जो सेवाएं आप द्वारा दी जा रही है प्रतिदिन फीडिंग कर अपडेट की जाए व साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही मैटरनल हैल्थ/मातृत्व स्वास्थ्य और परिवार नियोजन की सेवाएं जनमानस तक सुलभ तरीके से मुहैया कराई जाएं। परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे पुरुष नसबंदी व महिला बंध्याकरण ऑपरेशन कार्यों में तेजी लाने पर चर्चा की गई।सभी को लक्ष्य के अनुपात में कार्य करने को कहा गया।बैठक की अध्यक्षता सी एच सी/पीएचसी प्रभारी डा बी के स्नेही ने की। आयोजित बैठक में क्षेत्रों में चल रहे स्वास्थ्य योजनाओं को धरातल पर कैसे बेहतर करें, लोगों को शत् प्रतिशत लाभ कैसे मिले, इसको लेकर प्रमुखता से विचार विमर्श किया गया। साथ ही संस्थागत प्रसव बढ़ाने,एनसीडी स्क्रीनिंग 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान,मेडिसिन, आरसीएच, नियमित टीकाकरण यह सभी कार्यों में तेजी लाने का निर्देश संबंधित स्वास्थ्य कर्मियों को दिया गया है। बताया हर हाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ आमजनों को समय पर मिले इसको ध्यान में रखते हुए कार्य करने की जरूरत है। साथ ही परिवार नियोजन तहत पुरुष नसबंदी को लेकर क्षेत्रों में जागरूकता लाने पर चर्चा हुई। मौके पर आयोजित समीक्षात्मक बैठक में स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। इस अवसर पर ए आर ओ आलोक कुमार,हैल्थ सुपरवाइजर राजेश कुमार,वीर सिंह,स्वास्थ्य प्रबंधक, बीपीएम शालिनी बिश्नोई,डब्लूएचओ मॉनिटर दिनेश कुमार ,बीसीपीएम सुधीर कुमार , टी एस यू की काजल चौहान ओर डेटा ऑपरेटर राशि अनम सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी आदि भी मौजूद रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!