सिसवा में फाल्गुन मेला महोत्सव को लेकर झांकियों के साथ निकली निशान शोभा यात्रा
😊 Please Share This News 😊
Satyarath
Spread the love
सिसवा में फाल्गुन मेला महोत्सव को लेकर झांकियों के साथ निकली निशान शोभा यात्रा
सिसवा (महराजगंज) Reporter : ओंकार कसेरा
सिसवा कस्बा में श्याम मंडल द्वारा सोमवार को हजारों की संख्या में श्याम भक्तों ने नगर में अबीर गुलाल के साथ भव्य निशान शोभायात्रा निकाल कर फाल्गुन मेला महोत्सव का आगाज़ किया।
यात्रा में श्रीश्याम प्रभु के भजनों व जयकारों से समूचे नगर का माहौल श्याममय हो उठा।
प्रातः आठ बजे कस्बे के श्रीसाईं मंदिर में निचलौल, घुघली, महराजगंज व खड्डा से पैदल चलकर पहुंचे श्यामभक्तों के साथ नगर के श्रद्धालु एकत्र हुए।
यहां से भक्तों ने निशान उठाकर श्रीश्याम प्रभु की भव्य झांकी व ढ़ोल, नगाड़ो के साथ नगर में शोभा यात्रा निकाली। इसमें महिला व पुरुष श्रद्धालु श्याम भजनों पर थिरकते हुए चल रहे थे।
शोभायात्रा रेलवे स्टेशन रोड, प्रेम चित्र मंदिर रोड, इस्टेट चौक, श्रीरामजानकी मंदिर रोड, अमरपुरवा, गोपालनगर आदि नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए श्रीश्याम मंदिर पहुँचा।
जहाँ भक्तों ने श्याम प्रभु को अलौकिक श्रृंगार के बीच निशान चढ़ाकर जगत कल्याण की कामना की।
निशान शोभा यात्रा में संत कुमार जालान, विकास सिंहानिया सहित हज़ारों की संख्या में श्यामभक्त शामिल रहे।