स्नेह मिलन समारोह वोराट क्षेत्र जिला राजसमंद
संवाददाता भरत गेहलोत कोसेलाव पाली राजस्थान
आज दिनांक 9.3.2025 को अखिल भारतीय क्षत्रिय सरगरा महासभा जिला इकाई राजसमंद जिला अध्यक्ष प्रभुलाल सरगरा पड़ासली की अनुशंसा पर वोराट क्षेत्र स्थान दुर्गाकुंड बाबा रामदेव मंदिर परिसर में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में एक स्नेह मिलन समारोह का आयोजन रखा गया इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में वोराट क्षेत्र की समस्त महिला शक्ति बच्चे व बालिकाएं वरिष्ठ जन् युवा साथियों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला शक्ति वरिष्ठ महिला शांताबाई के लवा ने की कार्यक्रम की कड़ी में नवचेतना महिला मंडल वोराट क्षेत्र की सक्रिय कार्यकर्ता महिलाओं द्वारा सभी बालक बालिकाओं को इस वंदना की शुरुआत के साथ महिलाओं का ऊपरना इकलाई से स्वागत किया गया साथ ही सरगरा समाज के वोराट क्षेत्र अध्यक्ष जसराज जी उपाध्यक्ष कुंदनमल जी कोषाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण जी वरिष्ठ जन देवीलाल जी आमेट सुखलाल जी केलवा शांतिलाल जी केलवा हेमराज जी प्रभु लाल जी टनका परसराम जी केलवा रोशन जी धानिन लक्ष्मी लाल जी केलवा दिनेश जी केलवा क्षत्रिय सरगरा महासभा के जिला अध्यक्ष श्री प्रभुलाल जी सरगरा पड़ासली कोषाध्यक्ष जगदीश चंद्र धानीन राजसमंद उदयपुर जिला प्रभारी श्री ललित कुमार जी रिछेड़ रमेश जी ठनका छोटू लाल जी केलवा लक्ष्मण जी सेवंत्री सुधीर जी केलवा आदि सक्रिय कार्यकर्ताओं का महिला शक्ति द्वारा इकलाई वह तिलक द्वारा बहुमान किया गया
कार्यक्रम में सभी महिला कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया इस स्नेह मिलन में धौवरा प्रथा को बंद करने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने महिला सशक्तिकरण पर जोर देने समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने तथा बेटियों के पैसे नहीं लेने पर विचार किया गया साथ ही समाज के विकास में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी निभाने पर जोर दिया गया महिला कार्यकर्ताओं द्वारा नव चेतना महिला मंडल वोराट क्षेत्र की कार्यकारिणी के विस्तार सहयोग एवं संबल प्रधान करने हेतु वोराठ क्षेत्र की कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया महिलाओं में पारस सरगरा कंचन सरगरा उमा सरगरा पूजा सरग्रह मंजू सरगरा जमुना सरगरा सुमन सरगरा जिला महिला उपाध्यक्ष किरण सरगरा मीना सरगरा पड़ासली कमला सरगरा चारभुजा कमला सरगरा केलवा सूर्या बाई रिछेड़ सुशीला देवी गंगाबाई कंकू बाई चंदाबाई पिंकी परताबी राधा देवी पड़ासली टीना देवी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया कार्यक्रम का संचालन पारस सरगरा उमा सरगरा कंचन सरगरा ने किया एवम सभी महिला शक्ति कार्यकर्ताओ ने जिला अध्यक्ष श्री प्रभु लाल सरगरा का स्वागत अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया