सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
बीकानेर लोकसभा के गौ सांसद विनोद कुमार शर्मा एडवोकेट की अनुशंसा पर राजस्थान के प्रभारी बाबूलाल जांगिड़ ने शंकराचार्य श्रीअविमुक्तेश्वरानंद जी के आदेश पर सेवादार गोभक्त आनन्द जोशी को श्रीडूंगरगढ़ का गौ विधायक नियुक्त किया है। जोशी को आन्दोलन की गरिमा के अनुरूप उपयुक्त कार्य करने तथा अपने क्षेत्र में गो-भक्तो से सहयोग प्राप्त कर गो-चैयरमैन,गो-सरपंच,गो-पार्षद आदि की नियुक्ति हेतु करेंगें साथ ही किसी भी प्रकार से संविधान तथा विधि के विपरित कार्य नही करने के लिए कहा गया गो प्रतिष्ठा आन्दोलन ने जोशी के मंगलमय जीवन की कामना की। आनद जोशी में कहा की वह गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा दिलवाने के लिए कार्य करते रहेंगे। जोशी को बधाइयां मिलने का दौर शुरू हो गया है।